New Delhi, 20 अगस्त . पूर्वोत्तर भारत, खासकर असम के युवाओं के लिए एक ऐतिहासिक और गर्व का क्षण आया है. संसद में असम में नए भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) की स्थापना से जुड़ा विधेयक पारित हो गया है. इस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुशी जाहिर करते हुए इसे पूर्वोत्तर के लिए एक नए युग की शुरुआत बताया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “पूर्वोत्तर, विशेषकर असम के युवाओं के लिए एक नया सवेरा आया है. संसद में असम में आईआईएम की स्थापना का बिल पारित होने पर मैं इस क्षेत्र की जनता को हार्दिक बधाई देता हूं.”
उन्होंने लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि पूर्वोत्तर को शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योगों का एक मजबूत केंद्र बनाया जाए. ऐसा केंद्र, जहां के लोगों को पढ़ाई या इलाज के लिए देश के दूसरे हिस्सों में पलायन न करना पड़े, बल्कि दूसरे राज्यों के लोग इस क्षेत्र में आएं और यहां की उत्कृष्ट सुविधाओं का लाभ उठाएं.”
उन्होंने कहा, “पीएम मोदी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर के लिए जो दृष्टिकोण तय किया गया था, वह अब हकीकत में बदल रहा है. अब यह क्षेत्र देश के प्रतिभाशाली युवाओं को कुशलता और पेशेवर योग्यता में विश्वस्तरीय बनाएगा.”
गौरतलब है कि केंद्र सरकार पिछले कुछ वर्षों से पूर्वोत्तर राज्यों में बुनियादी ढांचे, कनेक्टिविटी, पर्यटन और शिक्षा के क्षेत्र में कई बड़े कदम उठा चुकी है. अब इस नए आईआईएम की शुरुआत के साथ, यह साफ है कि सरकार पूर्वोत्तर को भारत के विकास पथ में एक सक्रिय और प्रभावशाली भागीदार बनाना चाहती है.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “संसद में भारतीय प्रबंधन संस्थान (संशोधन) विधेयक, 2025 के पारित होने के साथ, असम को गुवाहाटी में अपना पहला आईआईएम मिल गया है. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा असम के व्यापक विकास हेतु केंद्र सरकार, असम सरकार और उल्फा के बीच हुए त्रिपक्षीय समझौते के परिणामस्वरूप परिकल्पित, आईआईएम गुवाहाटी उच्च शिक्षा में क्षेत्रीय असमानताओं को दूर करेगा, विश्व स्तरीय प्रबंधन शिक्षा और अनुसंधान को सुगम बनाएगा और पूर्वोदय के दृष्टिकोण के अनुरूप ‘अष्टलक्ष्मी’ के विकास में और योगदान देगा.”
उन्होंने आगे लिखा, “हिमंत बिस्वा सरमा और असम के मेरे प्रिय बहनों और भाइयों को एक और वादा पूरा होने पर बधाई.”
–
वीकेयू/एबीएम
You may also like
मां मुस्लिम खुद करती हैं हनुमान चालीसा का पाठ… 82 कीˈ उम्र में कुंवारी हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस
व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलीन लीविट की भारत को लेकर कहीं बातें कितनी सच्ची : एक समीक्षा
इस तरह से बनाएं पनीर की सब्जी उंगलियां चाटते रह जाएंगे
इस देश में किताबें पढने से कम हो जाती हैं अपराधीˈ की जेल की सजा जानिए इस देश का नाम
घर के बीचों-बीच रख दी जो ये चीज तो कभी नहीˈ आएगी कंगाली तरक्की खुद चलकर आएगी आपके द्वार