देहरादून, 10 अगस्त . Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी सहित संबंधित विभागों के सचिवों को धराली आपदाग्रस्त क्षेत्र में क्षतिग्रस्त हुई निजी और सार्वजनिक संपत्ति के आकलन को सात दिन की टाइमलाइन में तैयार करने के निर्देश दिए हैं.
इस संबंध में आठ संबंधित विभागों द्वारा प्रारंभिक रिपोर्ट दे दी गई है. Chief Minister ने मुख्य सचिव को यह आकलन तैयार होते ही भारत सरकार को भेजने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सीएम ने धराली सहित राज्य के सभी आपदाग्रस्त क्षेत्रों के लिए सरकार की ओर से दिए जा रहे तात्कालिक सहायता वितरण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
Chief Minister धामी ने स्पष्ट किया कि यह सहायता राशि तात्कालिक रूप से प्रभावितों को प्रदान की जा रही है. इस संबंध में किसी भी प्रकार की नकारात्मकता न फैलाई जाए. उन्होंने कहा कि धराली आपदा में ध्वस्त हुए कल्प केदार देवता के मंदिर का निर्माण भी किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि धराली के लोग हमारे अपने हैं, उनको हर मदद दी जाएगी. Chief Minister ने राहत-बचाव कार्यों में लगी सरकारी मशीनरी का उत्साहवर्धन करने की अपील की. उन्होंने इसमें जन सहयोग की भी अपेक्षा की. उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी को भ्रामक एवं नकारात्मक प्रचार से बचना चाहिए.
सीएम धामी Sunday को आपदा कंट्रोल रूम, आईटीपार्क, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून में आपदाग्रस्त क्षेत्रों में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा कर रहे थे.
धामी ने धराली और हर्षिल आपदाग्रस्त क्षेत्र में हर्षिल तक सड़क मार्ग को युद्धस्तर पर कार्य करते हुए Tuesday तक सुचारु करने के निर्देश दिए. इस संबंध में लोक निर्माण विभाग सहित संबंधित एजेंसियों ने जानकारी दी है कि Sunday शाम तक लिमचीगाड़ ब्रिज संचालित होते ही हर्षिल तक रोड कनेक्टिविटी दो दिन के भीतर आरंभ कर दी जाएगी. सड़क के जल्द से जल्द निर्माण के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं.
Chief Minister ने जिलाधिकारी को धराली आपदा में 108 बेघर हुए परिवारों से निरंतर संपर्क और संवाद रखते हुए तात्कालिक रूप से उनके रहने, भोजन, दवाइयों और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बेहतरीन व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
Chief Minister ने निर्देश दिए हैं कि धराली आपदाग्रस्त क्षेत्र के चैनेलाइजेशन के लिए Monday की सुबह ही आईआईटी रुड़की, सीएसआरई और अन्य विशेषज्ञ एजेंसियों के जियोलॉजिस्ट की एक टीम तत्काल रवाना की जाए.
Sunday की बैठक में Chief Minister धामी ने वर्चुअल माध्यम से ग्राम प्रधान सहित धराली के आपदा प्रभावितों से बात की. धराली ग्राम प्रधान और अन्य ग्रामीणों ने सीएम धामी के स्वयं तीन दिन तक धराली में उनके साथ बने रहने, उनका हौसला बनाए रखने, आपदा आकलन के लिए तत्काल त्रिस्तरीय समिति बनाने, मुआवजा वितरण की प्रक्रिया तुरंत आरंभ करने एवं प्रशासन द्वारा प्रभावी राहत एवं बचाव कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया.
धराली व पौड़ी आपदा के राहत एवं बचाव कार्यों में निरंतर लगे सभी सरकारी अधिकारियों एवं कार्मिकों की सराहना करते हुए Chief Minister धामी ने कहा कि रक्षाबंधन पर्व के दौरान भी अपने घरों से दूर रहते हुए धराली एवं अन्य आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में निरंतर पूरे मनोयोग से कार्य करते हुए सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, विभिन्न एजेंसियों एवं सेना के जवानों ने जो हिम्मत दिखाई है, वह अत्यंत प्रशंसनीय है.
Chief Minister धामी ने जिलाधिकारी पौड़ी से भी आपदा और राहत बचाव कार्यों की जानकारी प्राप्त की. डीएम पौड़ी स्वाति भदौरिया ने बताया कि पौड़ी के 338 गांव आपदा प्रभावित हैं. आपदा प्रभावित सैंजी गांव के क्षतिग्रस्त घरों का आकलन कर दिया गया है. अभी तक प्रभावितों को 50.86 लाख रुपए का मुआवजा वितरण कर दिया गया है. जनपद में राहत कार्य मिशन मोड पर संचालित किए जा रहे हैं.
बैठक में मुख्य सचिव आनंद वर्धन, डीजीपी दीपम सेठ, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु सहित सभी संबंधित विभागों के सचिव, अपर सचिव, वर्चुअल माध्यम से जिलाधिकारी उत्तरकाशी तथा पौड़ी, धराली के ग्राम प्रधान तथा अन्य ग्रामीण मौजूद रहे.
–
एएसएस/डीकेपी
The post धराली के लोग मेरे अपने, प्रभावितों को मिलेगी जरूरी मदद : सीएम धामी appeared first on indias news.
You may also like
पोटी वाली कमोड सफेद रंग की ही क्योंˈ होती है? लाल या नीली क्यों नहीं होती? वजह जान लगेगा झटका
क्या आप जानते हैं शिवलिंग पर जल चढ़ानेˈ की सही दिशा? 99% भक्त करते हैं ये गलती
सुंदर और सुशील होती है R नाम वालीˈ लड़कियां इनके गुण जानकर झटपट कर लेंगे शादी
मंडप में लेट पहुंचा दूल्हा तो गुस्साई दुल्हनˈ ने दूसरे से कर ली शादी सिर पकड़कर बैठ गया दूल्हा
डायबिटीज मरीजों के लिए वरदान है इस आटेˈ से बनी रोटियां खाते ही खून से गायब हो जाता है शुगर..