Patna, 6 नवंबर . कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने Thursday को कहा कि केंद्र Government मौजूदा स्थिति में जनता का विश्वास खो चुकी है. ऐसी स्थिति में अब इस Government को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.
समाचार एजेंसी से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि दूसरे राज्यों में तो वोट चोरी हुए, जबकि Haryana में ‘Government चोरी’ हुई है. Haryana में ब्राजील की महिला की तस्वीर लगाकर चंपा और सरस्वती के नाम से मतदान किया गया. यह वोट चोरी का मुद्दा है और एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस तरह की स्थिति को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता.
उन्होंने आगे कहा कि Haryana में 24 लाख वोट चोरी हुए, जबकि Government 22 हजार से बनी हुई है. लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत इसे बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जा सकता.
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि अगर Haryana में वोटों की चोरी नहीं हुई होती, तो आज की तारीख में निश्चित तौर पर वहां कांग्रेस की Government होती. इन सभी स्थिति को ध्यान में रखते हुए कुल मिलाकर मैं यही कहना चाहूंगा कि एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस तरह की स्थिति को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि Haryana की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह कहा जा सकता है कि आज की तारीख में मौजूदा Government जनता का विश्वास खो चुकी है. जनता को अब इस Government पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं रह गया है और यह सब कुछ इन्हीं सब स्थिति को ध्यान में रखते हुए हुआ है.
–
एसएचके/वीसी
You may also like

नितिन नबीन ने लखीसराय में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के काफिले पर हुए हमले की निंदा की

फैसला ऑन द स्पॉट... कौन हैं डीएम मनीष कुमार वर्मा, जनता दर्शन में अवैध कब्जे पर ताबड़तोड़ एक्शन

भारत ने चल दी शतरंज वाली चाल, पाकिस्तान की साजिश नाकाम; फड़फड़ा नहीं पाएगा बांग्लादेश

बनारस से है नाता... कौन हैं अदिति मिश्रा, जो ABVP को मात देकर बनीं JNU की नई प्रेसिडेंट

ट्रेन मेंˈ खुलेआम मादक अदाएं दिखाने लगी लड़कियां किया ऐसा डांस देखकर यात्रियों को भी आ गई शर्म﹒




