पटना, 13 अप्रैल . बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने रविवार को जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर पर जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वह डिप्रेशन में चले गए हैं. डिप्रेशन में चले जाने वाले लोगों से चुनौती की कोई उम्मीद नहीं होती है.
पटना के गांधी मैदान में जन सुराज पार्टी द्वारा शुक्रवार (11 अप्रैल) को एक रैली आयोजित की गई थी. इस रैली में खाली पड़ी कुर्सियों पर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने रविवार को न्यूज एजेंसी से बातचीत की. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने उनकी रैली देखी. उनकी रैली में केवल 10-15 हजार लोग आए थे. वह बिहार में बदलाव रैली नहीं कर रहे हैं, वह ‘पैसा किशोर’ हैं.
उन्होंने आगे कहा कि रैली में लोगों की संख्या जब इतनी कम होती है, तो जाहिर सी बात है कि इंसान डिप्रेशन में चला जाता है. प्रशांत किशोर भी डिप्रेशन में चले गए हैं और जो व्यक्ति डिप्रेशन का शिकार हो जाए, उससे चुनौती की क्या उम्मीद कर सकते हैं.
भाजपा के अन्य नेताओं ने भी प्रशांत किशोर की रैली पर निशाना साधा है. शनिवार को न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा था कि प्रदेश की जनता ऐसे लोगों को बाहर का रास्ता दिखाएगी, जो सिर्फ मुख्यमंत्री बनने के लिए बिहार आए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता बहुत ही समझदार है. जनता आम व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाती है. ऐसे लोगों को नहीं पूछने वाली है, जिनका मकसद सिर्फ मुख्यमंत्री बनना है.
भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने आगे कहा कि समस्या यह है कि कुछ लोग यह मानने लगते हैं कि वे जो चाहें कर सकते हैं. प्रशांत किशोर को भी अपने बारे में इसी तरह की उलझन थी. इस रैली से उनकी उलझन दूर हुई होगी.
बता दें कि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसे लेकर जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को पटना के गांधी मैदान में रैली की. प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि इस रैली में पांच लाख लोग आएंगे. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ.
–
डीकेएम/एएस
The post first appeared on .
You may also like
Aimee Lou Wood की Saturday Night Live परफॉर्मेंस पर सेलिब्रिटीज का समर्थन
दिल्ली चुनाव में बिधूड़ी के विवादित बयान से सियासी हलचल
सोशल मीडिया पर वायरल हुईं ये मजेदार तस्वीरें, हंसी नहीं रोक पाएंगे!
एचएमपीवी वायरस पर स्वास्थ्य मंत्री की चेतावनी: घबराने की जरूरत नहीं
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना: 300 यूनिट मुफ्त बिजली और 78,000 रुपये तक की सब्सिडी