रायपुर, 22 सितंबर . छत्तीसगढ़ के पूर्व Chief Minister भूपेश बघेल ने Monday को GST के नए स्लैब को लेकर कई सवाल उठाए. से बातचीत में उन्होंने केंद्र Government पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि दो टैक्स स्लैब खत्म करके तथा कुछ चीजों के रेट बदलकर Government केवल भ्रम पैदा कर रही है.
भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा ने आठ साल पहले GST लागू किया था, जिसे राहुल गांधी ने ‘गब्बर सिंह टैक्स’ कहा था. उनका आरोप है कि यह कर जनता को लूटने के लिए लाया गया था.
उन्होंने राष्ट्र के नाम संबोधन में Prime Minister मोदी द्वारा दिए आंकड़ों पर भी सवाल उठाए. उन्होंने बताया कि पीएम ने कहा कि GST सुधारों से ढाई लाख करोड़ रुपये बचेंगे, लेकिन अगर इसे देश की 140 करोड़ की आबादी में बांटा जाए, तो हर व्यक्ति को प्रति महीने केवल 115 रुपये का लाभ होगा. उन्होंने पूछा कि इतनी छोटी राशि में कोई व्यक्ति क्या कर सकता है और इसे लेकर इतना हंगामा क्यों किया जा रहा है.
भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की डबल इंजन Government पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब हमारी Government थी तो हम बोलते भी थे, पत्राचार भी करते थे और मांग भी करते थे.
उन्होंने Prime Minister की पूर्वोत्तर राज्यों के विकास पर टिप्पणी पर भी सवाल उठाया और पूछा कि पिछले 11 वर्षों में आपने क्या किया. उन्होंने कहा कि आप कांग्रेस पर तो सवाल उठा रहे हैं, लेकिन 11 साल से आप केंद्र में बैठे हैं, उसका हिसाब कौन देगा? उन्होंने कहा कि 2 साल से मणिपुर जल रहा है और अब आप हालात देखने गए. इससे आपकी दृष्टि समझ आ जाती है.
भूपेश बघेल ने Pakistan को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान Pakistan को सबक सिखाने का मौका खो दिया और विदेश नीति में मजबूती नहीं दिखाई गई.
उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रंप द्वारा लगातार अपमान होने के बावजूद India Government का कोई ठोस जवाब नहीं आया. उन्होंने कहा कि अब राजनाथ सिंह के बयान में कोई वजन नहीं रहा.
इसके अलावा, छत्तीसगढ़ में सौर ऊर्जा प्रणाली की स्थापना पर बघेल ने कहा कि इसमें भी भाजपा की कमाई है.
उन्होंने कहा, “80 हजार के सोलर पैनल को Government 2 लाख में दे रही है. अगर Government सच में जनता को फायदा देना चाह रही है तो उन्हें अपने पसंद का सोलर पैनल लगाने दे और सर्टिफिकेट देखने के बाद अकाउंट में 80 हजार रुपए खाते में डाल दे, लेकिन Government ऐसा नहीं करेगी, क्योंकि उसे जनता को लूटना है.”
–
पीआईएम/वीसी
You may also like
Asia Cup 2025 Super-4: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
असम में आईएएस-आईपीएस अधिकारियों की हाउसिंग सोसायटी घोटाला मामले में ईडी की कार्रवाई
हजारीबाग के दीपुगढ़ा में पंचकर्म केंद्र शुरू, प्राचीन चिकित्सा पद्धति से होगा रोगों का उपचार
पाकिस्तान-सऊदी अरब रक्षा समझौता भारतीय कूटनीति की अग्नि परीक्षा कैसे, क्या मोदी सरकार के खिलाफ जाएंगे मोहम्मद बिन सलमान
केजरीवाल ने मोदी के स्वदेशी प्लान पर कसा तंज: पहले खुद विदेशी लग्जरी छोड़ो, वरना सब फालतू!