Bhopal , 7 नवंबर . Madhya Pradesh में दल-बदल के आरोप में घिरी सागर जिले के बीना विधानसभा क्षेत्र की विधायक निर्मला सप्रे की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि हाईकोर्ट ने उन्हें नोटिस जारी किया है. राज्य के बीना विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में निर्मला सप्रे ने कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था और जीत भी दर्ज की थी, लेकिन बाद में वह भाजपा में शामिल हो गईं.
इस मामले में कांग्रेस की ओर से नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने Madhya Pradesh विधानसभा के सभापति के समक्ष निर्मला सप्रे की विधायकी को निरस्त करने के लिए जो याचिका प्रस्तुत की थी, उसका निराकरण सभापति नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा नहीं किया गया है. सभापति द्वारा निर्णय नहीं लिए जाने के कारण उमंग सिंघार ने हाईकोर्ट की शरण लेते हुए याचिका दायर की और यह मांग की है कि निर्मला सप्रे की विधानसभा सदस्यता रद्द की जाए.
याचिका की सुनवाई Friday को मुख्य न्यायाधिपति संजीव सचदेवा एवं न्यायमूर्ति विनय सराफ की युगलपीठ जबलपुर के समक्ष थी. सुनवाई के पश्चात न्यायालय द्वारा सभापति Madhya Pradesh विधानसभा तथा विधायक निर्मला सप्रे को नोटिस जारी किया गया है. उमंग सिंघार की तरफ से पैरवी अधिवक्ता विभोर खंडेलवाल तथा जयेश गुरनानी द्वारा की गई. राज्य Government की ओर से पैरवी महाधिवक्ता प्रशांत सिंह द्वारा की गई.
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की ओर से बताया गया है कि उक्त याचिका की सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश संजीव सचदेवा ने महाधिवक्ता प्रशांत सिंह से यह प्रश्न किया कि आखिर सभापति ने 16 महीने बीत जाने के पश्चात भी नेता प्रतिपक्ष द्वारा निर्मला सप्रे की विधायकी समाप्त किए जाने वाली याचिका पर निर्णय क्यों नहीं लिया है? जबकि उच्चतम न्यायालय ने ‘पाडी कौशिक रेड्डी बनाम तेलंगाना राज्य’ एवं ‘केशम बनाम मणिपुर राज्य’ के न्याय दृष्टांत में यह निश्चित कर दिया है कि दल-बदल याचिका का निराकरण तीन माह के भीतर सभापति द्वारा किया जाना चाहिए.
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता विभोर खंडेलवाल एवं जयेश गुरनानी द्वारा यह तर्क रखा गया कि सभापति उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्धारित किए गए विधि के सिद्धांतों के विपरीत कार्य कर रहे हैं एवं निर्मला सप्रे के विरुद्ध प्रस्तुत की गई दल-बदल याचिका का निराकरण नहीं कर रहे हैं तथा भारतीय संविधान के अनुसार यदि कोई विधायक दल-बदल करता है तो उसकी विधानसभा से सदस्यता निरस्त की जानी चाहिए. यदि दल-बदल के बाद ऐसे व्यक्ति को विधायक रहना हो तो उसे फिर से चुनाव लड़ना पड़ता है. इसके बाद उच्च न्यायालय ने विधायक सप्रे और सभापति को नोटिस जारी किया है.
–
एसएनपी/डीकेपी
You may also like

नागरहोल और बांदीपुर वाइल्ड लाइफ रिजर्व में टूरिस्टों की एंट्री बंद, बाघों से हमले के बाद कर्नाटक सरकार ने किया फैसला

गजब है! ऐप से किराए पर बाइक लेकर करते थे लूट, चोंरो की नींजा टेक्नीक जानकर दिमाग भन्ना जाएगा

इन चार शेयरों ने छह महीने में कर दिया निवेशकों को मालामाल, देखिए कौन-कौन हैं लिस्ट में

आर्मेनिया पर अजरबैजान की जीत कश्मीरियों के लिए उम्मीद... अजरबैजानी राष्ट्रपति के साथ शहबाज ने उगला जहर, साथ थे मुनीर

Grammy Nominations 2026 की लिस्ट से क्यों गायब है Taylor Swift का नाम? केंड्रिक लैमर को सबसे अधिक 9 नॉमिनेशन




