New Delhi, 15 अक्टूबर . राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दक्षिण जिले के विशेष स्टाफ टीम ने अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता पाई है. स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक सक्रिय और कुख्यात शराब सप्लायर कन्हैया लाल उर्फ विकास को गिरफ्तार किया है. उसकी निशानदेही पर 2000 क्वार्टर शराब से भरे 40 कार्टन और शराब ले जाने वाली एक कार भी जब्त की गई है.
दक्षिण जिले में अवैध शराब की बिक्री और आपूर्ति पर अंकुश लगाने के लिए स्पेशल स्टाफ लगातार प्रयास कर रही है. इसी क्रम में स्थानीय मुखबिरों की सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर अनुराग सिंह के नेतृत्व में टीम ने फील्ड ऑपरेशन चलाया. टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक सक्रिय शराब सप्लायर कार में घूम रहा है.
सूचना की पुष्टि के बाद, टीम ने New Delhi में बत्रा अस्पताल के पास घेराबंदी की. कुछ देर बाद, बदरपुर से महरौली की ओर आ रही एक संदिग्ध कार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन Police को देख कार चालक भागने लगा. इसके बाद टीम ने कार को रोका और चालक को पकड़ लिया. उसकी पहचान तुगलकाबाद एक्सटेंशन निवासी कन्हैया लाल उर्फ विकास के रूप में हुई.
कार में तलाशी लेने पर कुल 40 कार्टन में 2000 क्वार्टर शराब बरामद हुई. आरोपी फरीदाबाद, Haryana का रहने वाला है, उसने दूसरी कक्षा तक पढ़ाई की है और आसानी से पैसा कमाने के लिए शराब की आपूर्ति करने लगा था. आरोपी पहले से ही चोरी और आबकारी अधिनियम के उल्लंघन सहित 31 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है.
इस संबंध में थाना संगम विहार में दिल्ली आबकारी अधिनियम की धारा 33/52 के तहत First Information Report संख्या 448/2025 दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस सराहनीय कार्य के लिए टीम को उचित पुरस्कार देने की घोषणा की है.
Police अधिकारी ने बताया कि दिल्ली Police अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. आरोपी कन्हैया लाल उर्फ विकास से पूछताछ कर इसके गिरोह का पता लगाने का प्रयास कर रही है.
–
एसएके/एएस
You may also like
रणजी ट्रॉफी में ईशान किशन ने ठोकी टीम इंडिया में वापसी की दावेदारी, पहले मैच में ही खेल कर गए!
शेर को मिर्गी का दौरा तो तेंदुए को डायबिटीज, आखिर कैसे इंसानी बीमारियों के शिकार हो रहे जंगली जानवर
घर के सामने भी नहीं है महिलाएं सुरक्षित, बाइक से आएं बदमाश चेन छिनकर हुए फरार, गाजियाबाद का VIDEO आया सामने
हिसार : प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रीतिका, राघव व रुद्राक्ष की टीम प्रथम रही
झारखंड में अपराधियों का तांडव,पुलिस बनी है मूकदर्शक : बाबूलाल