Mumbai , 5 अक्टूबर . मशहूर कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस हाल ही में एक फैशन शो में दूल्हे के परिधानों में रैंप पर वॉक करते दिखाई दिए. इस कार्यक्रम के बाद टेरेंस ने के साथ शो से जुड़े अपने अनुभव साझा किए.
इस दौरान टेरेंस लुईस ने अपनी पर्सनल लाइफ पर भी बात की और बताया कि वह अब तक क्यों सिंगल हैं.
अपने बेबाक स्वभाव के लिए फेमस टेरेंस लुईस ने बताया कि वह बिना शादी के संतुष्ट और खुश हैं. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी अब शादी की उम्र नहीं रही, वह सिंगल ही रहना चाहते हैं.
जब उनसे शादी से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने से कहा, “हम से तो न हो पाएगा, हमारे लिए यह एक्सपायरी डेट हो चुकी है, अब मैं शादी की शेल्फ से बाहर हूं. मैं सिंगल रहकर बहुत खुश हूं और मुझे लगता है कि किसी की जिंदगी बर्बाद क्यों करनी है? मैंने खुद की जिंदगी बर्बाद कर ली है. इसलिए मुझे लगता है कि एक दुखी इंसान दो से बेहतर है.”
वह फैशन शो में डिजाइनर विशाल और सोना थवानी के लिए शोस्टॉपर बने थे. रैंप पर वह दूल्हे के रूप में वॉक करते दिखे. इस अनुभव के बारे में बात करते हुए टेरेंस ने बताया कि इसका उन्होंने भरपूर आनंद लिया. उन्होंने बताया कि यह वॉक सिर्फ फैशन के बारे में नहीं थी, बल्कि एक दूल्हे की भावनाओं और शान को दर्शाने के बारे में भी थी.
टेरेंस लुईस को ‘लगान’, ‘झंकार बीट्स’ और ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ जैसी Bollywood फिल्मों में अपनी असाधारण कोरियोग्राफी के लिए जाना जाता है. वह आर्थिक तंगी से लड़ते हुए इस मुकाम तक पहुंचे हैं. इसलिए वह अनाथ बच्चों की मदद करते रहते हैं.
इसके साथ ही उन्होंने कई स्टेज शो, कॉर्पोरेट कार्यक्रमों और फिल्मों के लिए कोरियोग्राफी की है. वह रियलिटी शो, जैसे ‘खतरों के खिलाड़ी 3’, में भी हिस्सा ले चुके हैं. इसके साथ ही टेरेंस लुईस कई डांस रियलिटी शो में जज की भूमिका निभा चुके हैं. वह ‘इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4’ में जज की भूमिका में दिखाई दिए थे.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
Weather update: राजस्थान में जमकर बरस रहे मेघ, आज भी कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी
COD पर अतिरिक्त शुल्क: अब नहीं चलेगी ई-कॉमर्स कंपनियों की मनमानी, सरकार ने कसा शिकंजा
महाभारत युद्ध में हनुमान जी कैसे हुए अर्जुन के रथ पर विराजमान ? इस दुर्लभ वीडियो में जाने द्वापरयुग की अनसुनी कथा
छोटे शहरों में नौकरी के अवसरों में तेजी, मेट्रो शहरों को पीछे छोड़ा
HPU Recruitment 2025: GATE पास करने वालों के लिए बम्पर अवसर बिना परीक्षा के मिलेगी नौकरी! सैलरी 1.67 लाख, जाने योग्यता