Mumbai , 19 अगस्त . भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शुभमन गिल की टी20 टीम में वापसी पर उनका स्वागत किया है. अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया, जिसमें गिल को उपकप्तान चुना गया.
सूर्यकुमार यादव ने Tuesday को टीम की घोषणा के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मेरे विचार से शुभमन गिल ने भारत की ओर से आखिरी बार श्रीलंका दौरे पर टी20 मैच खेला था. उस समय मैं कप्तान था, जबकि गिल उपकप्तान थे. यहीं से हमने टी20 वर्ल्ड कप के लिए नए दौर की शुरुआत की.”
सूर्यकुमार ने 2026 के टी20 विश्व कप की ओर एक कदम के रूप में एशिया कप के महत्व को रेखांकित किया है. उन्होंने एशिया कप को टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम के लिए पहला बड़ा टूर्नामेंट बताया है.
कप्तान ने कहा, “हमने कुछ द्विपक्षीय मैच खेले, लेकिन एशिया कप खुद को परखने के लिए एक बेहतरीन टूर्नामेंट है. टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले हमें कई टी20 मैच खेलने हैं. यहीं से इस टूर्नामेंट का सफर शुरू होता है.”
गिल की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड दौरे पर पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म की थी. इसके बाद गिल लंबे समय बाद टी20 टीम में वापसी कर रहे हैं. गिल ने इस फॉर्मेट में भारत की ओर से आखिरी मुकाबला जुलाई 2024 में खेला था.
इसके बाद गिल टेस्ट सीरीज में व्यस्त हो गए. टेस्ट क्रिकेट और चैंपियंस ट्रॉफी में व्यस्त होने के कारण उन्हें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका नहीं मिला.
25 वर्षीय गिल का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने 15 मुकाबलों में 50 की औसत के साथ 650 रन बनाए. इस दौरान गिल के बल्ले से छह अर्धशतक निकले. आईपीएल 2024 में उन्होंने 12 मुकाबलों में 426 रन जुटाए.
टी20 क्रिकेट में गिल के प्रदर्शन को देखें, तो उन्होंने भारत की ओर से 21 मुकाबले खेलते हुए 30.42 की औसत के साथ 578 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक निकले. गिल उन चुनिंदा भारतीयों में शुमार हैं, जिन्होंने तीनों अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों में शतक बनाए.
आरएसजी
You may also like
कलावा कितने दिन तक पहनना चाहिए और कब बदलना चाहिए? राजाˈ बलि से जुड़ी इस परंपरा के पीछे छुपा है चौंकाने वाला धार्मिक रहस्य
स्टॉक मार्केट में रीगल रिसोर्सेज की मजबूत एंट्री, प्रीमियम लिस्टिंग के कारण मुनाफे में आईपीओ निवेशक
पानीपत जिला परिषद की पूर्व चेयरपर्सन के खिलाफ मामला दर्ज
विशालकाय अजगर निकलने से मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
'आप' ने दिल्ली सीएम पर हुए हमले की निंदा की, केजरीवाल ने कहा- लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं