मुजफ्फरपुर, 31 अगस्त . बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बोचाहा प्रखंड अंतर्गत करनपुर दक्षिणी पंचायत के ककड़ाचक गांव की देवकी ने अपनी मेहनत और लगन से न सिर्फ अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारी, बल्कि पूरे गांव के लिए प्रेरणा बन गई हैं. अत्यंत गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली देवकी के पास मात्र छह धूर जमीन है, जिसमें से आधा हिस्सा उनके आवास के लिए और आधा खेती के लिए है.
देवकी के पति सुनील कुमार सहनी, जो पहले एक बैंक में चपरासी थे, साल 2022 में बेरोजगार हो गए. परिवार की खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए देवकी ने हार नहीं मानी और आत्मनिर्भरता की राह चुनी.
देवकी ने सोलर पैनल के जरिए खेतों में सिंचाई का व्यवसाय शुरू किया. छह लाख दस हजार रुपए की लागत से शुरू किए गए इस व्यवसाय में वे अब 112 किसानों के 40 एकड़ खेतों में सोलर पैनल के माध्यम से पानी की आपूर्ति करती हैं. इस काम से उन्हें प्रतिदिन लगभग 800 रुपए की आय हो रही है.
देवकी ने बताया कि इस आय ने उनके परिवार की जिंदगी बदल दी है. वे अब अपने बच्चों की शिक्षा का खर्च उठा रही हैं और घर का खर्च भी आसानी से चला रही हैं.
बीते पांच मई को दिल्ली में उनकी मुलाकात Prime Minister Narendra Modi से हुई. Prime Minister ने उनकी इस उपलब्धि की सराहना की और अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में देवकी के कार्यों का जिक्र किया.
पीएम मोदी ने उनके साहस और नवाचार को देश के सामने एक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया. देवकी ने कहा, “Prime Minister मोदी ने मेरे काम को सराहा, जिससे मेरे गांव, प्रखंड, और मुजफ्फरपुर में मेरा नाम जाना गया. पूरे देश में लोग मुझे पहचानने लगे हैं. मैं Prime Minister को धन्यवाद देती हूं, जो गरीबों के लिए कई योजनाएं चला रहे हैं, जिनका लाभ हमें मिल रहा है.”
देवकी की मेहनत और आत्मनिर्भरता की कहानी ने देश भर में सुर्खियां बटोरीं. इस पहल ने न केवल उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत किया, बल्कि गांव के अन्य लोगों के लिए भी एक मिसाल कायम की है.
–
एकेएस/डीकेपी
You may also like
क्या है BCCI का नया ब्रोंको टेस्ट? यो-यो टेस्ट से कैसे है अलग
(अपडेट) एससीओ में प्रधानमंत्री ने दिया आतंकवाद के खिलाफ स्पष्ट नीति और वैश्विक संस्थानों में सुधार पर जोर
औद्योगिक उड़ान : मोदी सरकार में रोजगार में ऐतिहासिक बढ़ोतरी
Congress Leader Udit Raj Commented On CJI BR Gavai : वर्ना मायावती की तरह अंत होना निश्चित, कांग्रेस नेता उदित राज ने सीजेआई बीआर गवई को लेकर की टिप्पणी
वीडियो ऑफ द डे : रूस ने शेयर किया पीएम मोदी, पुतिन और जिनपिंग की मुलाकात का खास वीडियो