New Delhi, 22 अक्टूबर . India और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में 23 अक्टूबर को दूसरा वनडे मैच खेला जाना है. रोचक बात ये है कि इस मैदान पर न सिर्फ सर्वोच्च, बल्कि न्यूनतम वनडे स्कोर भी ऑस्ट्रेलिया के ही नाम है. आइए, इन मुकाबलों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
26 जनवरी 2017 को ऑस्ट्रेलिया ने Pakistan के खिलाफ एडिलेड में 7 विकेट खोकर 369 रन बनाए थे. यह इस मैदान पर सर्वोच्च वनडे स्कोर है.
मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने 41.3 ओवरों में 284 रन की साझेदारी की. वॉर्नर 128 गेंदों में 179 रन बनाकर आउट हुए. उनकी इस पारी में 5 छक्के और 19 चौके शामिल रहे.
वॉर्नर के आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया के विकेटों का पतझड़ लग गया. हालांकि, इस बीच बल्लेबाज तेजी से रन बटोरने की कोशिश में लगे रहे. ट्रेविस हेड ने 137 गेंदों में 3 छक्कों और 9 चौकों के साथ 128 रन की पारी खेली. विपक्षी टीम से जुनैद खान और हसन अली ने 2-2 विकेट हासिल किए.
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी Pakistanी टीम 49.1 ओवरों में 312 रन पर सिमट गई. Pakistan के लिए बाबर आजम ने 100, जबकि शरजील खान ने 79 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबला 57 रन से अपने नाम किया.
एडिलेड के मैदान पर न्यूनतम स्कोर का अनचाहा रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलिया के ही नाम है.
27 जनवरी 1986 को न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनते हुए 7 विकेट खोकर 276 रन बनाए. इस पारी में ब्रूस एडगर और जॉन राइट ने 61-61 रन की पारी खेली.
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 26.3 ओवरों में महज 70 रन पर सिमट गई. डेविड बून (10) और वेन फिलिप्स (22) के अलावा, कोई अन्य ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. न्यूजीलैंड ने इस मैच में 206 रन के अंतर से जीत दर्ज की.
–
आरएसजी
You may also like
असरानी की मौत के बाद डिप्रेशन में हैं अक्षय कुमार, प्रियदर्शन भी सदमे में, बताया सेट पर कैसी थी एक्टर की हालत
काजोल से 2 कदम आगे ही रहती हैं नीसा, 40,280 का लहंगा पहन दिखाया देसी ग्लैमर, काली साड़ी में फीकी पड़ी मां की अदा
Ladki Bahin Yojana: लाडकी बहिन योजना पर महायुति सरकार का बड़ा फैसला, E-KYC प्रक्रिया रोकी, भाऊबीज से पहले बहनों को गुड न्यूज
खास अंदाज में ऋतिक रोशन ने दी अपनी मां पिंकी रोशन को जन्मदिन की बधाई
UPI Payment: UPI से पेमेंट बना रहा है रेकार्ड, धनतेरस से दिवाली के बीच औसत प्रतिदिन ट्रांजेक्शन 73 करोड़ के पार