भारत बन रहा है टेक्नोलॉजी मैन्युफैक्चरिंग का नया हब, और इसकी एक बड़ी मिसाल सामने आई है उत्तर प्रदेश से। Apple की प्रमुख सप्लायर Foxconn अब ग्रेटर नोएडा में 300 एकड़ जमीन पर नया प्लांट लगाने की योजना बना रही है। यह प्लांट बेंगलुरु में प्रस्तावित यूनिट से भी बड़ा हो सकता है। इससे उत्तर भारत में पहली बार Apple प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग की शुरुआत हो सकती है।
चीन से भारत की ओर झुकावयह फैसला ऐसे समय पर आया है जब अमेरिका और चीन के बीच जारी टैरिफ वॉर की वजह से कंपनियां एशिया में नए मैन्युफैक्चरिंग बेस तलाश रही हैं। खासकर Apple और उसकी सप्लायर Foxconn अब चीन पर निर्भरता कम करने के लिए भारत में अपने ऑपरेशंस बढ़ा रही हैं।
Foxconn की योजना चीन में लगने वाले भारी टैरिफ से बचते हुए भारत को एक वैकल्पिक मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में विकसित करने की है।
कहां होगा नया प्लांट?Economic Times की रिपोर्ट के अनुसार, यह प्लांट यमुना एक्सप्रेसवे के पास ग्रेटर नोएडा में बनेगा। यह लोकेशन HCL और Foxconn के पहले से प्रस्तावित 50 एकड़ वाले सेमीकंडक्टर असेंबली प्लांट के पास है, जो जेवर एयरपोर्ट के निकट है।
राज्य सरकार और Foxconn के बीच इस प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत जारी है, और इसमें सेमीकंडक्टर, आईटी डिवाइसेज और संभवतः iPhones की असेंबली होने की संभावना है।
भारत में iPhone प्रोडक्शन होगा दोगुनाFoxconn का अगला लक्ष्य भारत में iPhone निर्माण को दोगुना करना है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी भारत में हर साल 25 से 30 मिलियन यूनिट्स iPhone बनाने की योजना बना रही है, जो पिछले साल के मुकाबले लगभग दो गुना है।
पिछले वर्ष भारत यात्रा के दौरान Foxconn के चेयरमैन Young Liu ने बताया था कि कंपनी अब भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, डिजिटल हेल्थ, क्लीन एनर्जी और आईटी प्रोडक्ट्स के प्रोडक्शन में भी उतरना चाहती है।
सेमीकंडक्टर मिशन को मिलेगा बलभारत सरकार के सेमीकंडक्टर मिशन के अगले चरण में Foxconn की यह नई यूनिट बड़ी भूमिका निभा सकती है। यह भारत की मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं को ग्लोबल लेवल पर पहचान दिलाने में मदद करेगी और देश को "मेक इन इंडिया" विज़न की ओर और मजबूत बनाएगी।
You may also like
जनसुराज ने दी भाजपा को चुनौती, कहा – हिम्मत है तो घोषणा करें कि सरकार बनने पर नीतीश ही होंगे मुख्यमंत्री
Jaat और Sikandar का बॉक्स ऑफिस मुकाबला: पहले 6 दिनों की तुलना
मुंडन की परंपरा: अंतिम संस्कार के बाद क्यों किया जाता है?
मैक्सवेल को कैरम बॉल से चकमा, इंग्लिस को भी किया जबरदस्त क्लीन बोल्ड—वरुण का जलवा देखें; VIDEO
एलर्जी चाहे नाक की हो या फिर त्वचा की सभी तरह की एलर्जी के लिए कारगर घरेलु उपाय