केंद्र सरकार जल्द ही अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा देने वाली है। सूत्रों के अनुसार, महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3% की बढ़ोतरी की जा सकती है। यह घोषणा अक्टूबर 2025 के पहले हफ्ते में होने की संभावना है। इस फैसले से देशभर में 1.2 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे। बढ़ोतरी जुलाई 2025 से लागू मानी जाएगी, यानी जुलाई से सितंबर तक का एरियर भी अक्टूबर की सैलरी या पेंशन के साथ मिलेगा।
दिवाली से पहले तोहफा
पिछले साल की तरह इस बार भी सरकार डीए संशोधन का ऐलान दिवाली से पहले करेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कदम का उद्देश्य त्योहारी मौसम में कर्मचारियों को अतिरिक्त राहत देना है। फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 55% है, जो बढ़कर 58% हो जाएगा। दिवाली 20 और 21 अक्टूबर 2025 को पड़ रही है, और उसी के आसपास यह घोषणा कर्मचारियों व पेंशनभोगियों के लिए उत्सव जैसा उपहार साबित होगी।
डीए कैसे तय होता है?
महंगाई भत्ते की गणना 7वें वेतन आयोग के तहत औद्योगिक श्रमिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) पर आधारित होती है। जुलाई 2024 से जून 2025 तक CPI-IW का औसत 143.6 रहा, जिसके आधार पर डीए की नई दर 58% निर्धारित की गई है। यानी, अब कर्मचारियों की आय में सीधा बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
सैलरी और पेंशन पर असर
अगर किसी कर्मचारी का बेसिक वेतन ₹50,000 है, तो अभी तक उसे 55% डीए यानी ₹27,500 मिल रहा था। नए संशोधन के बाद 58% डीए लागू होने पर यह राशि ₹29,000 हो जाएगी। यानी हर महीने ₹1,500 की अतिरिक्त आय होगी। इसी तरह, यदि किसी पेंशनभोगी की बेसिक पेंशन ₹30,000 है, तो पहले 55% के हिसाब से ₹16,500 मिल रहा था, जो अब बढ़कर ₹17,400 हो जाएगा। उन्हें हर महीने ₹900 की अतिरिक्त राहत मिलेगी।
साल में दो बार होता है डीए रिवीजन
केंद्र सरकार डीए और डीआर का संशोधन साल में दो बार करती है—पहला जनवरी से जून की अवधि के लिए होली से पहले और दूसरा जुलाई से दिसंबर की अवधि के लिए दिवाली से पहले। अक्टूबर 2024 में भी सरकार ने त्योहारों से करीब दो हफ्ते पहले डीए में बढ़ोतरी का ऐलान किया था।
अर्थव्यवस्था पर असर
अर्थशास्त्रियों का मानना है कि यह बढ़ोतरी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को अल्पकालिक राहत तो देती है, लेकिन असली प्रभाव 8वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद देखने को मिलेगा। फिलहाल, यह निर्णय करोड़ों परिवारों की आय में इजाफा करके त्योहारी मौसम को और खुशहाल बनाने वाला है।
You may also like
मास्टर प्लान 2041 के चलते खाटू श्यामजी में दूकान - मकानों पर चलेगा पीला पंजा, घर-घर पहुंचा लीगल नोटिस
खाली पेट रोज` एक कली लहसुन चूसने से मिलेगी इन रोगों से राहत? जानिए ये 5 लोग बिना भूले क्यों करें सेवन
Maruti Suzuki Swift:स्विफ्ट VXI खरीदने का है प्लान? सरकार ने दे दी बहुत बड़ी खुशखबरी
IND vs UAE: एशिया कप 2025 में बन सकते हैं ये 10 महत्वपूर्ण रिकॉर्ड
बिहार में भांजे से शादी कर भागी महिला, पति को भेजा चौंकाने वाला संदेश