आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में स्थित श्री वराहलक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर में एक भयानक हादसा हो गया। मंदिर में आयोजित चंदनोत्सव के दौरान अचानक 20 फीट लंबा एक हिस्सा ढह गया, जिससे 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही SDRF और NDRF की टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। आंध्र प्रदेश की गृह मंत्री और आपदा प्रबंधन मंत्री वंगालापुडी अनिता भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और हालात का जायजा लिया।#WATCH | Andhra Pradesh | Seven people died and four got injured after a 20-foot-long stretch collapsed during the Chandanotsavam festival at the Sri Varahalakshmi Narasimha Swamy temple in Visakhapatnam. Search and rescue operations are underway by the SDRF and NDRF
— ANI (@ANI) April 30, 2025
Vangalapudi… https://t.co/jDfKZjnX1U pic.twitter.com/8JVOtd24ND
जिला कलेक्टर हरेंद्र प्रसाद ने बताया कि हादसे के समय मंदिर में चंदनोत्सव कार्यक्रम चल रहा था और भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए एकत्रित हुए थे। इसी बीच अचानक मंदिर का एक 20 फीट लंबा हिस्सा गिर गया। हादसे के तुरंत बाद मंदिर परिसर में अफरातफरी मच गई और मौके पर चीख-पुकार सुनाई देने लगी। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और रेस्क्यू अभियान तेज़ी से जारी है।
भीड़ में दबे श्रद्धालु, रात 2:30 बजे हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक हादसा देर रात लगभग 2:30 बजे हुआ। अक्षय तृतीया के अवसर पर आयोजित चंदनोत्सव में यह मान्यता है कि भगवान वराहलक्ष्मी नरसिंह स्वामी इस दिन अपने भक्तों को साक्षात दर्शन देते हैं। इसी कारण मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। अचानक आई भीड़ के दबाव के कारण मंदिर का हिस्सा गिर गया और दर्जनों लोग मलबे में दब गए।
मौतों की पुष्टि, राहत कार्य जारी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, दमकल और रेस्क्यू टीमों ने तत्परता से कार्रवाई शुरू की। एसडीआरएफ के एक अधिकारी ने बताया कि "अब तक सात लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। हमारी टीमें पूरी ताकत से राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं।"
वहीं, इस दुर्घटना पर भाजपा के पूर्व एमएलसी माधव ने भी दुख प्रकट करते हुए कहा, “यह एक अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, खासकर अक्षय तृतीया जैसे पावन दिन पर। हादसा सुबह 2:30 बजे के आसपास हुआ। सरकार इसकी जांच कराएगी और मृतकों व घायलों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।”
You may also like
Xiaomi 14 CIVI Now Available for Just ₹39,999 in Amazon Great Summer Sale — Massive Discount and Exchange Offers
1 रुपये के इस पैनी स्टॉक को खूब खरीद रहे हैं लोग, लगा अपर सर्किट, कंपनी का प्रॉफिट भी बढ़ा
अक्षय तृतीया पर घटे सोने के दाम, 96,000 रुपए के नीचे आया भाव
अखिलेश यादव ने बाबा साहेब अंबेडकर का किया अपमान : अर्जुन राम मेघवाल
योगी सरकार की पहल, प्रदेश के सभी मंडलों में 'फूड एंड ड्रग टेस्टिंग लैब' होगी स्थापित