Next Story
Newszop

यूपी के अयोध्या में युवती की रेप के बाद हत्या की आशंका

Send Push

लाइव हिंदी खबर :- रविवार की सुबह यूपी के अयोध्या से एक इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहाँ सलवार से गला कसकर एक लड़की की हत्या कर दी गई, अर्धनग्न अवस्था में लड़की की लाश मिली। आशंका जताई जा रही है कि लड़की के साथ रेप के बाद हत्या की गई, परिजनों ने लड़की के प्रेमी आलोक निषाद के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है, बता दें कि आलोक निषाद इनायत नगर का रहने वाला है|

image

मृतक के घर भाई के मुताबिक हत्या के एक दिन पहले परिवार को प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई थी, प्रेमी आलोक दिल्ली में रहता है, जब परिजनों ने उसे बात की तो प्रेमी आलोक निषाद ने 10 तारीख को घर आने को कहा। जिसके बाद हम लोगों ने सोचा कि 10 से 11 तारीख को मिल लेंगे। शनिवार की रात्रि सभी लोग खाना खाकर सो गए। रात में ही आखरी बार मैंने अपनी बहन को देखा फिर सुबह खेत में उसकी लाश मिली। पुलिस जांच पडताल में जुटी हुई है।

Loving Newspoint? Download the app now