लाइव हिंदी खबर :- भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए सवालों का जवाब दिया है। उन्होंने कहा, “अगर आज राहुल गांधी सवाल उठा रहे हैं, तो वे रायबरेली से जीते और उनकी बहन प्रियंका गांधी भी बड़े अंतर से जीतीं, तो फिर वे कैसे जीत गए? यह सवाल सबके सामने आता है। उनकी सरकार 10 साल चली, लेकिन हमने कभी यह नहीं कहा कि वे चोरी के वोट से जीते।”
साध्वी निरंजन ज्योति ने आगे कहा कि जनता का जनादेश ही तय करता है कि विजेता कौन है। “ऐसे आरोप जनता का अपमान हैं। जिसे जनता वोट देती है वही असली विजेता होता है। हमने भी राज्य में चुनाव लड़े हैं और मैं खुद हारी भी हूँ, लेकिन हमने कभी समाजवादी पार्टी पर वोट चोरी का आरोप नहीं लगाया।”
भाजपा नेता ने जोर दिया कि विपक्ष को लोकतांत्रिक प्रक्रिया और जनता के फैसले का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि निराधार आरोप लगाने से न केवल लोकतंत्र की जड़ों को कमजोर किया जाता है, बल्कि जनता के फैसले को भी ठेस पहुँचती है।
You may also like
महिलाओं के पायल पहनने के पीछे भी छुपा है गहराˈ राज़ जिसे हर कोई नहीं जनता
विपक्ष ने चुनाव आयोग को बदनाम करने का प्रोपेगेंडा शुरू कर दिया : असीम अरुण
ईडी ने अवैध खनन मामले में की कार्रवाई, अंकित राज की 3.02 करोड़ की चल-अचल संपत्तियां कुर्क
पंजाब कैबिनेट में फेरबदल, संजीव अरोड़ा को बिजली विभाग का मिला जिम्मा
हिन्दुस्तान जिंक के निदेशक मंडल ने देश के पहले जिंक टेलिंग्स रीप्रोसेसिंग प्लांट को दी मंजूरी, भीलवाड़ा के रामपुरा आगुचा में लगेगा प्लांट