बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है। पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, जिसमें 12 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। इसमें लोक गायिका मैथिली ठाकुर का भी नाम है, जिन्हें अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिला है।
BJP releases second list of 12 candidates for #BiharElections2025
— ANI (@ANI) October 15, 2025
Singer Maithili Thakur fielded from the Alinagar seat. Former IPS officer Anand Mishra from the Buxar seat pic.twitter.com/XuJCtEGjpA
खास बात यह है कि प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने एक दिन पहले ही बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी और दूसरे दिन यानी बुधवार को बीजेपी ने उन्हें चुनावी मैदान में उतार दिया। बीजेपी की दूसरी लिस्ट के अनुसार, अलीनगर से मैथिली ठाकुर, हायाघाट से राम चंद्र प्रसाद, मुजफ्फरपुर से रंजन कुमार और गोपालगंज सीट से सुभाष सिंह को टिकट मिला है।
BJP has announced its second list of candidates for the Bihar Assembly Elections pic.twitter.com/qByWRxxjtx
— IANS (@ians_india) October 15, 2025
इनके अलावा बनियापुर से केदार नाथ सिंह, छपरा से छोटी कुमारी, सोनपुर से विनय कुमार सिंह और रोसड़ा से बीरेंद्र कुमार को पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है। इसी तरह बाढ़ क्षेत्र से डॉ० सियाराम सिंह, अगिआंव से महेश पासवान, शाहपुर से राकेश ओझा और बक्सर से रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा को टिकट मिला है।
STORY | Bihar polls: BJP releases second list of 12 candidates, fields singer Maithili Thakur from Alinagar
— Press Trust of India (@PTI_News) October 15, 2025
The BJP on Wednesday released its second list of 12 candidates for the upcoming Bihar Assembly polls, fielding singer Maithili Thakur from Alinagar seat and former IPS… pic.twitter.com/Xc948uimDv
एक दिन पहले बीजेपी ने 71 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में दोनों डिप्टी सीएम और पूर्व डिप्टी सीएम समेत बिहार के कई मंत्रियों को टिकट देने का ऐलान किया गया था। पार्टी ने बताया कि इसमें सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, प्रेम कुमार, मंगल पांडे, कृष्ण कुमार, राम नारायण मंडल और नितिन नबीन का नाम शामिल हैं।
बीजेपी की लिस्ट के अनुसार, जहां उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तारापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे तो वहीं डिप्टी सीएम विजय सिन्हा लखीसराय से बीजेपी के उम्मीदवार होंगे। इसके साथ ही, पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद कटिहार से बीजेपी के उम्मीदवार बनाए गए हैं। साथ ही पार्टी ने कई मंत्रियों और विधायकों को उनकी परंपरागत विधानसभा सीट से टिकट दिया है। वहीं, कुछ नए चेहरे भी सामने आए हैं।
You may also like
दुर्गापुर गैंगरेप केस: बंगाल के राज्यपाल ने राष्ट्रपति मुर्मू और गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी
ऑस्ट्रेलिया दौरे में नहीं चुने जाने के बाद मोहम्मद शमी ने दिया टीम इंडिया के सिलेक्टर्स को जवाब, रणजी ट्रॉफी में 4 गेंदों में चटकाए 3 विकेट
कर्नाटक भाजपा ने गड्ढों की समस्या को लेकर राज्य सरकार पर उठाए सवाल
माणिक साहा ने अमित शाह से की मुलाकात, तमाम विकास परियोजनाओं पर की चर्चा
अनूपपुर: बिजुरी से आ रही था महिला ने स्टेशन पर बच्चे को दिया जन्म