लगभग पूरा राजस्थान भीषण गर्मी की चपेट में है जहां बृहस्पतिवार को बीकानेर में अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, बीकानेर के अलावा दिन का अधिकतम तापमान बाड़मेर में 45 डिग्री, जैसलमेर व फलोदी में 44.8 डिग्री, चूरू, चित्तौड़गढ़ और पिलानी में 44.1 डिग्री, लूणकरणसर में 43.4 डिग्री और श्रीगंगानगर में 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राज्य में माउंट आबू व पाली को छोड़कर लगभग सभी शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक रहा।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आगामी 24 घंटों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने और तत्पश्चात दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है। वहीं, 20 अप्रैल से भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है।
इसने बताया कि 18-19 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं/धूल भरी आंधी चलने की संभावना है।
You may also like
जयपुर में कैब चालक से लूट और फिर हत्या करने वाले गैंग का भंडाफोड़
दुल्हन को काला दूल्हा नहीं था पसंद इसलिए कर दिया ऐसा कांड की पूरा इलाका रह गया सन्न ⑅
आशुतोष शर्मा पर आगबबूला हुए इशांत शर्मा, बीच मैदान पर दी धमकी, यहां देखें वीडियो
Fact Check: डिहाइड्रेशन और एक्जिमा जैसी 5 वजहों से होती हैं नाखून पर धारियां, एक्सपर्ट बोले-सच है
हिंदू नेता की हत्या पर भारत ने बांग्लादेश से कहा- बिना बहाना बनाए ज़िम्मेदारी पूरी करें