कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी तथा राजद नेता तेजस्वी यादव बिहार में निकली अपनी महत्वाकांक्षी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दूसरे दिन आज गया जिले में पहुंच रहे हैं।
सोमवार सुबह यह यात्रा औरंगाबाद स्थित देव सूर्य मंदिर से शुरू हुई और अम्बा व कुटुंबा होते हुए रफीगंज पहुंची। देर शाम तक दोनों नेता गुरारू पहुंचेंगे, जहां खलीस पार्क में एक बड़ी सभा का आयोजन किया गया है। इसी स्थान पर उनका रात्रि विश्राम भी तय है। इसके दौरान राहुल और तेजस्वी लगातार स्थानीय लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और उनकी समस्याएं सुन रहे हैं।
अधिकारों की रक्षा का प्रण लिए 'वोटर अधिकार यात्रा' जननायक @RahulGandhi जी के साथ आगे बढ़ रही है।
— Congress (@INCIndia) August 18, 2025
उन्हें सुनने के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स से जुड़ें-
📺 https://t.co/EuV6PHsTqy
📺 https://t.co/MTmyy3OYKU
📺 https://t.co/kjndCScFJk
📍 बिहार pic.twitter.com/JHPbfWJ6Zr
इससे पहले रविवार को सासाराम में राहुल गांधी ने भारी जनसमूह को संबोधित किया और चुनाव आयोग के साथ-साथ बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि देश में “बड़ा चुनावी घोटाला” किया जा रहा है और नागरिकों के संवैधानिक अधिकार छीने जा रहे हैं। राहुल ने दावा किया कि बड़ी संख्या में लोगों ने उनसे शिकायत की है कि उनके नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए हैं। यह बयान राजनीतिक हलकों में हलचल मचाने वाला साबित हुआ है।
राहुल गांधी ने शनिवार (17 अगस्त 2025) को सासाराम से इस 16 दिवसीय यात्रा का शुभारंभ किया था। लगभग 1,300 किलोमीटर लंबी इस यात्रा के दौरान 20 से अधिक जिलों को कवर किया जाएगा। यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना में एक विशाल रैली के साथ होगा, जिसमें INDIA गठबंधन के कई बड़े नेता शामिल होंगे।
You may also like
जब अय्याश प्रिंसिपल नईम सैफी की कार पर टूट पड़ा छात्रों का हुजूम, कार को पलट-पलट कर तोड़ा
पति का नाम उजागर करने पर पूजा पाल ने दर्ज कराई थी FIR, फिर चर्चा में आईं आरती पाल कौन
इन 4 आदतों वाली लड़कियों बनती हैं बेकार पत्नियां करˈ देती हैं घर और परिवार को बर्बाद
हम तेजी से सुधार के लिए प्रतिबद्ध... पीएम मोदी की अध्यक्षता में अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों पर हुई चर्चा
'मोदी की अधिकांश गारंटियां पूरी', सीएम ने कहा- SCR से तेजी से होगा विकास, 241 करोड़ रुपये की दी सौगात