Ola Electric Scooter Sale In March 2025: लंबे समय तक भारत की नंबर 1 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी के पद पर काबिज रही ओला इलेक्ट्रिक के दिन फिलहाल ठीक नहीं चल रहे हैं। बीते महीने, यानी मार्च 2025 की सेल्स रिपोर्ट देखें तो ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री में 56 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, कंपनी ने इसे इन-हाउस रजिस्ट्रेशन के कारण पैदा हुए मुश्किल हालातों को जिम्मेदार ठहराया। वहीं, बजाज ऑटो और टीवीएस मोटर जैसी कंपनियों ने बीते महीने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन सेगमेंट में काफी बेहतर प्रदर्शन किया। बजाज ऑटो की बिक्री 93 फीसदी और टीवीएस मोटर कंपनी की बिक्री में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।अब आपको ओला इलेक्ट्रिक की मार्च 2025 सेल्स रिपोर्ट के बारे में विस्तार से बताएं तो कंपनी ने बीते मार्च में 23,430 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे, जो कि पिछले साल के मुकाबले 56 फीसदी कम है। पिछले साल मार्च में यह आंकड़ा काफी ज्यादा था। कंपनी ने इस गिरावट के लिए कुछ खास वजहें बताई हैं।
कंपनी ने बताईं ये वजहेंओला इलेक्ट्रिक का कहना है कि फरवरी में उन्होंने वाहनों का रजिस्ट्रेशन खुद से करना शुरू किया था। इस वजह से कुछ दिक्कतें आईं। कंपनी के मुताबिक, पहले रजिस्ट्रेशन का काम थर्ड पार्टी सर्विस प्रोवाइडर्स करते थे। इनके नाम रोजमर्टा डिजिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और शिमनीत इंडिया प्राइवेट लिमिटेड हैं। फरवरी में कंपनी ने इनसे फिर से बात की, जिस वजह से रजिस्ट्रेशन में देरी हुई और इसका असर वाहन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के आंकड़ों पर पड़ा। बैकलॉग खत्म करने पर जोरओला इलेक्ट्रिक ने अब बयान जारी करते हुए कहा है कि उन्होंने फरवरी के बैकलॉग को खत्म करना शुरू कर दिया है। फरवरी और मार्च में जो वाहन बिके हैं, उनका रजिस्ट्रेशन अप्रैल तक पूरा हो जाएगा। कंपनी ने यह भी कहा कि वे रजिस्ट्रेशन के काम को तेजी से कर रहे हैं और इसके लिए वे बाहरी पक्षों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, जिससे पूरे प्रोसेस को आसान बनाया जा सकेगा। जेनरेशन 3 पोर्टफोलियो की डिलीवरीओला इलेक्ट्रिक ने यह भी बताया कि उन्होंने इस महीने अपने जेनरेशन 3 पोर्टफोलियो की डिलीवरी शुरू कर दी है। ग्राहकों से इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। कंपनी ने अपने नए मॉडलों का उत्पादन बढ़ा दिया है। वे डिलीवरी की स्पीड बढ़ाने और कस्टमर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए अप्रैल में भी उत्पादन बढ़ाना जारी रखेंगे। ओला इलेक्ट्रिक का कहना है कि शहरों और गांवों दोनों जगह उनके वाहनों की मांग बनी हुई है।
बजाज के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बादशाहतइन सबके बीच आपको बता दें कि बीते मार्च में बजाज ऑटो का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा। कंपनी ने पिछले महीने 34,863 यूनिट्स की बिक्री की, जो कि पिछले साल मार्च के मुकाबले 93 फीसदी ज्यादा है। कंपनी को गुड़ी पड़वा त्योहार से फायदा मिला है। यह फेस्टिवल इस साल अप्रैल की बजाय मार्च में मनाया गया, जिससे ग्राहकों ने खूब खरीदारी की। टीवीएस मोटर के इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री भी बढ़ी है। यह पिछले साल के मुकाबले 14% बढ़कर 30,454 यूनिट्स हो गई है। हीरो मोटोकॉर्प और ग्रीव्स इलेक्ट्रिक की बिक्री में भी तेजी आई है।

You may also like
Mouni Roy's Bold Response to Trolls Goes Viral: “Behind the Screen, You Judge Me?”
हिंदू बनकर मुस्लिम युवक ने धोखे से की युवती से शादी.. सच सामने आने पर करने लगा प्रताड़ित, आगे जो हुआ… ㆁ
छत्तीसगढ़ के युवाओं से मेहनत कर देश-प्रदेश का नाम रोशन करने की अपेक्षा : गौतम गंभीर
एक बच्चे की बलि से मिलेगा छुपा धन… ठीक होगी मां की तबियत.. तांत्रिक के कहने पर किया ये कांड ㆁ
मुंबई में 64 वर्षीय महिला की हत्या: पड़ोसी युवक गिरफ्तार