US Visa Bulletin: अमेरिका ने मई 2025 के लिए वीजा बुलेटिन जारी कर दिया है। इसमें रोजगार आधारित (EB) इमिग्रेंट वीजा कैटेगरी के लिए जरूरी अपडेट दिए गए हैं। EB वीजा की पांच कैटेगरी होती है, जिसमें निवेश के जरिए ग्रीन कार्ड (परमानेंट रेजिडेंसी कार्ड) हासिल करने वालों से लेकर नौकरी के जरिए स्थायी निवास पाने वाले लोग शामिल होते हैं। EB-5 अनरिजर्व्ड कैटेगरी में कुछ बदलाव हुए हैं, जिससे ये कैटेगरी छह महीने से ज्यादा पीछे जाकर 1 मई, 2019 हो चुकी है। चीन के लिए यह 22 जनवरी, 2014 पर ही रहेगी। बाकी सभी देशों के लिए ये कैटेगरी अभी भी चालू है। भारत के लिए EB-3 कैटेगरी में थोड़ी सी प्रगति हुई है और ये दो हफ्ते आगे बढ़ी है। EB-1 और EB-2 कैटेगरी क्रमशः 15 फरवरी 2022 और 1 जनवरी 2013 पर ही रहेंगी। EB-4 सभी देशों के लिए वित्तीय वर्ष 2025 के अंत तक अनुपलब्ध रहेगी, क्योंकि वार्षिक सीमा पूरी हो चुकी है। इन तारीखों तक के आवेदनों को ग्रीन कार्ड के लिए प्रोसेस किया जाएगा और उन्हें स्थायी निवास मिलेगा। रोजगार आधारित ग्रीन कार्ड का क्या स्टेटस है? EB-1 कैटेगरी: इस कैटेगरी में प्राथमिकता वाले वर्कर्स आते हैं। अपने क्षेत्र में असाधारण क्षमता रखने वाले व्यक्ति, उत्कृष्ट प्रोफेसर और रिसर्चर्स, मल्टीनेशनल कंपनियों के एग्जिक्यूटिव या मैनेजर्स को इस कैटेगरी के तहत ग्रीन कार्ड दिया जाता है। इस कैटेगरी में फाइनल एक्शन डेट 15 फरवरी, 2022 है, जिसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। डेट ऑफ फाइलिंग की तारीख भी यही है। EB-2 कैटेगरी: रोजगार आधारित इस कैटेगरी में वो लोग शामिल होते हैं, जिनके पास अडवांस डिग्री है या फिर असाधारण क्षमता है। इसमें वो कर्मचारी भी शामिल होते हैं, जिनकी नौकरियां राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी है। इस कैटेगरी में फाइनल एक्शन डेट 1 जनवरी, 2013 है, जिसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसी तरह से डेट ऑफ फाइलिंग भी 1 फरवरी, 2013 ही बनी हुई है। EB-3 कैटेगरी: स्किल वर्कर्स, प्रोफेशनल्स और अन्य वर्कर्स को इस कैटेगरी में रखा जाता है। भारत से अमेरिका में नौकरी करने जाने वाले ज्यादातर भारतीय वर्कर्स इसी कैटेगरी के तहत ग्रीन कार्ड पाते हैं। इस कैटेगरी में फाइनल एक्शन डेट 15 अप्रैल 2013 हो गई है, जो पहले 1 अप्रैल 2013 थी। डेट ऑफ फाइलिंग 8 जून, 2013 ही बनी हुई है। EB-4 कैटेगरी: इस कैटेगरी में कुछ स्पेशल आप्रवासी आते हैं, जिसमें ज्यादातर धार्मिक कार्यकर्ता, यूएस फॉरेन सर्विस में काम करने वाले कर्मचारी और अमेरिकी सेना में अपनी सेवाएं देने वाले लोग शामिल हैं। इनके लिए फाइनल एक्शन डेट अनुपलब्ध है, जबकि डेट ऑफ फाइलिंग 1 फरवरी 2021 बनी हुई है। EB-5 कैटेगरी: इस कैटेगरी में उन लोगों को ग्रीन कार्ड दिया जाता है, जिन्होंने अमेरिका के ग्रामीण, उच्च बेरोजगारी वाले क्षेत्रों या इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में निवेश किया है। इस कैटेगरी में फाइनल एक्शन डेट 1 मई, 2019 है, जबकि डेट ऑफ फाइलिंग 1 अप्रैल 2022 ही बनी हुई है। वीजा बुलेटिन को समझेंग्रीन कार्ड पाने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए वीजा बुलेटिन को समझना जरूरी है। इस बुलेटिन के जरिए इमिग्रेशन स्टेटस को समझने और आवेदन जमा करने के आधार पर योग्यता की जानकारी मिलती है। बुलेटिन ग्रीन कार्ड पाने की यात्रा के लिए एक गाइड की तरह काम करता है। इसमें दो मुख्य भाग होते हैं, जिसमें पहला डेट ऑफ फाइलिंग है, जबकि दूसरा फाइनल एक्शन डेट है। डेट ऑफ फाइलिंग से पता चलता है कि आवेदक कब अपना अडजस्टमेंट स्टेटस या अप्रवासी वीजा आवेदन जमा कर सकते हैं। इससे आवेदकों को यह पता चलता है कि वे अपनी वीजा कैटेगरी और देश के आधार पर कब ग्रीन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। फाइनल एक्शन डेट से पता चलता है कि आवेदन को मंजूर होने में कितना समय लगेगा, जिससे परमानेंट रेजिडेंसी मिल पाएगी। यह वीजा कैटेगरी और राष्ट्रीयता के आधार पर एक कतार की तरह काम करता है। इससे पता चलता है कि आवेदकों को अपने आवेदन के प्रोसेस होने की कब उम्मीद हो सकती है।
You may also like
शरीर के इस खास हिस्से पर तिल का निशान होना क्या संकेत देता है? हजारों में एक व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट पर मौजूद यह तिल कैसे बदल सकता है उनका जीवन ㆁ
आचार्य चाणक्य के अनुसार स्त्रियों की ये गुप्त बातें सबको होनी चाहिए पता ㆁ
चाय पीने के बाद चायपत्ती फेंक देते हो तो जरा रुकिए और इस खबर को पढ़िए
आत्मा ने सुलझाई हत्या की गुत्थी: 126 साल पुराना मामला
दूल्हा-दुल्हन के अनोखे पल: जयमाल के दौरान हुआ कुछ ऐसा कि सब रह गए दंग