अगली ख़बर
Newszop

ब्रिटेन में वर्कर्स की कमी, प्लंबर-पेंटर समेत इन 82 जॉब्स के लिए चाहिए लोग, मिल रहा 5 साल के लिए वर्क वीजा

Send Push
Work in Britain: ब्रिटेन में कई सारे प्रमुख सेक्टर्स में वर्कर्स की कमी हो गई है। उसके पास कुछ नौकरियों को करने के लिए वर्कर्स ही नहीं हैं, जिस वजह से अब उसने एक नई माइग्रेशन स्कीम को पेश किया है। इसके तहत 82 मिड स्किल वाली नौकरियों की लिस्ट जारी की गई है, जिसे करने के लिए विदेशी वर्कर्स को टेंपरेरी वर्क वीजा दिया जाएगा। भारतीय भी ब्रिटेन जाकर इन नौकरियों को कर सकते हैं। इस वक्त ब्रिटेन को इंजीनियरिंग, लॉजिस्टिक और टेक्निकल फील्ड में लोगों की कमी से जूझना पड़ रहा है।
Video

प्रधानमंत्री किएर स्टारमर की सरकार की तरफ से ये ऐलान ऐसे समय पर किया गया है, जब इमिग्रेशन नियम कड़े किए जा रहे हैं। इस लिस्ट को 'माइग्रेशन एडवाइजरी कमिटी' ( MAC) द्वारा तैयार किया गया है। ये लिस्ट सरकार के टेंपरेरी शॉर्टेज लिस्ट का हिस्सा है, जिससे भारतीयों को काफी ज्यादा फायदा मिलने वाला है। इसमें ज्यादातर ऐसी नौकरियां हैं, जिन्हें करने के लिए डिग्री की जरूरत नहीं है, बल्कि बस जरूरी स्किल होनी चाहिए। ऐसे में ब्लू कॉलर वर्कर्स के लिए ब्रिटेन जाने का रास्ता खुल सकता है।

किन नौकरियों के लिए मिलेगा वीजा?
  • लॉजिस्टिक्स मैनेजर्स (सामानों की आवाजाही संभालना)
  • हायर सर्विस मैनेजर और मालिक (किराए की सेवाएं देने वाली कंपनियों के लिए)
  • कंसल्टेंसी सर्विस डायरेक्टर्स
  • लैब टेक्नीशियन (लैब में काम करने वाले)
  • इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नीशियन
  • इंजीनियरिंग टेक्नीशियन
  • बिल्डिंग और सिविल इंजीनियरिंग टेक्नीशियन
  • क्वालिटी एश्योरेंस टेक्नीशियन
  • प्लानिंग, प्रोसेस और प्रोडक्शन टेक्नीशियन
  • साइंस, इंजीनियरिंग और प्रोडक्शन टेक्नीशियन (जो कहीं और लिस्टेड नहीं हैं)
  • CAD, ड्राइंग और आर्किटेक्चरल टेक्नीशियन (नक्शे और डिजाइन बनाने वाले)
  • IT ऑपरेशन्स टेक्नीशियन
  • IT यूजर सपोर्ट टेक्नीशियन
  • डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर्स और वेब कंटेंट टेक्नीशियन
  • मेडिकल और डेंटल टेक्नीशियन
  • आर्टिस्ट (कलाकार)
  • लेखक, राइटर और ट्रांसलेटर
  • एक्टर, एंटरटेनर और प्रेजेंटर
  • डांसर और कोरियोग्राफर
  • म्यूजिशियन
  • फोटोग्राफर, ऑडियो-विजुअल और ब्रॉडकास्टिंग ऑपरेटर
  • इंटीरियर डिजाइनर
  • कपड़े, फैशन और एक्सेसरीज डिजाइनर
  • डिजाइ से जुड़ी दूसरी नौकरियां (जो कहीं और लिस्टेड नहीं हैं)
  • शिप और होवरक्राफ्ट अधिकारी
  • लीगल एसोसिएट प्रोफेशनल (कानूनी मामलों में सहायता करने वाले)
  • इंश्योरेंस अंडरराइटर (बीमा पॉलिसी की जोखिम जांचने वाले)
  • फाइनेंशियल और अकाउंटिंग टेक्नीशियन
  • फाइनेंशियल अकाउंट्स मैनेजर
  • एस्टीमेटर, वैल्यूअर और असेसर (लागत, मूल्य और मूल्यांकन करने वाले)
  • प्रोजेक्ट सपोर्ट ऑफिसर्स (परियोजनाओं में मदद करने वाले)
  • डेटा एनालिस्ट
  • बिजनेस एसोसिएट प्रोफेशनल (जो कहीं और लिस्टेड नहीं हैं)
  • बिजनेस सेल्स एग्जीक्यूटिव
  • मार्केटिंग एसोसिएट प्रोफेशनल
  • सेल्स अकाउंट्स और बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर्स
  • ह्यूमन रिसोर्सेज और इंडस्ट्रियल रिलेशन्स ऑफिसर्स
  • इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ट्रेनर
  • मानक और नियम इंस्पेक्टर्स (जांच करने वाले)
  • हेल्थ एंड सेफ्टी मैनेजर और ऑफिसर्स
  • क्रेडिट कंट्रोलर (उधार/कर्ज नियंत्रित करने वाले)
  • बहीखाता/बुक-कीपर, पेरोल मैनेजर और वेजेस क्लर्क (तनख्वाह और हिसाब-किताब रखने वाले)
  • वित्तीय प्रशासनिक नौकरियां (जो कहीं और लिस्टेड नहीं हैं)
  • पेंशन और इंश्योरेंस क्लर्क और असिस्टेंट (पेंशन और बीमा संबंधी काम)
  • अन्य प्रशासनिक नौकरियां (जो कहीं और लिस्टेड नहीं हैं)
  • कंपनी सेक्रेटरी और एडमिनिस्ट्रेटर (कंपनी सचिव और प्रशासक)
  • शीट मेटल वर्कर्स (धातु की चादर पर काम करने वाले)
  • मेटल प्लेट वर्कर्स, लोहार (स्मिथ), मोल्डर और संबंधित नौकरियां
  • वेल्डिंग ट्रेड्स (वेल्डिंग का काम)
  • पाइप फिटर (पाइप लगाने वाले)
  • मेटल मशीनिंग सेटर और सेटर-ऑपरेटर्स (धातु की मशीनों को सेट करने वाले)
  • मेटल वर्किंग प्रोडक्शन और मेंटेनेंस फिटर
  • सटीक उपकरण बनाने वाले और मरम्मत करने वाले
  • एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन लगाने वाले और मरम्मत करने वाले
  • गाड़ी (व्हीकल) टेक्नीशियन, मैकेनिक और इलेक्ट्रीशियन
  • हवाई जहाज (एयरक्राफ्ट) रखरखाव और संबंधित काम
  • नाव और जहाज बनाने वाले और मरम्मत करने वाले
  • इलेक्ट्रीशियन और इलेक्ट्रिकल फिटर
  • टेलीकॉम और नेटवर्क लगाने वाले और मरम्मत करने वाले
  • टीवी, वीडियो और ऑडियो सर्विस देने वाले और मरम्मत करने वाले
  • कंप्यूटर सिस्टम और उपकरण लगाने वाले और सर्विस देने वाले
  • सुरक्षा सिस्टम (Security System) लगाने वाले और मरम्मत करने वाले
  • इलेक्ट्रिकल सर्विस और मेंटेनेंस मैकेनिक और मरम्मत करने वाले
  • इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक के दूसरे काम (जो कहीं और लिस्टेड नहीं हैं)
  • स्किल्ड मेटल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड्स सुपरवाइजर (कुशल काम के सुपरवाइजर)
  • स्टील खड़ा करने वाले (Steel erectors)
  • पत्थर के कारीगर और संबंधित काम
  • राजमिस्त्री (ईंट लगाने वाले)
  • छत बनाने वाले, टाइल लगाने वाले और स्लेटर्स
  • प्लंबर और हीटिंग-वेंटिलेशन लगाने वाले और मरम्मत करने वाले
  • बढ़ई और जॉइनर
  • निर्माण और बिल्डिंग के दूसरे काम (जो कहीं और लिस्टेड नहीं हैं)
  • प्लास्टर करने वाले
  • फ्लोर और दीवार पर टाइल लगाने वाले
  • पेंटर और डेकोरेटर
  • निर्माण और बिल्डिंग काम के सुपरवाइजर
  • कांच और सिरेमिक बनाने वाले, सजाने वाले और फिनिशिंग करने वाले
  • केमिकल और संबंधित प्रक्रिया ऑपरेटर
  • एनर्जी प्लांट ऑपरेटर
  • पानी और सीवरेज प्लांट ऑपरेटर
  • नियमित जांच और परीक्षण करने वाले
  • सामान्य सेल्स का काम
कितने साल के लिए मिलेगा वर्क वीजा?
ब्रिटिश सरकार के मुताबिक, इन 82 तरह की जॉब्स को करने आने वाले वर्कर्स को तीन से पांच साल के लिए वर्क वीजा दिया जाएगा। ये लोग परमानेंट रेजिडेंसी के लिए योग्य नहीं माने जाएंगे, जब तक कि पॉलिसी में बदलाव कर ये सुविधा नहीं दी जाए। वर्कर्स को वीजा पाने के लिए अंग्रेजी आनी चाहिए। इन नौकरियों को ब्रिटेन की नई इंडस्ट्रियल स्ट्रैटेजी के तौर पर देखा जा रहा है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें