Next Story
Newszop

शिशु को लेटकर दूध पिलाती हैं, तो एक बार डॉक्टर की बात भी सुन लें; खुद पर महसूस होगा गर्व

Send Push

मां बनना जितना खूबसूरत एहसास है, ये जर्नी उतनी ही ज्‍यादा मुश्किल भी होती है। शिशु के जन्‍म के बाद उसे सबसे पहले मां का दूध पिलाया जाता है। पहली बार मां बनी महिलाओं के लिए यह एक्‍सपीरियंस थोड़ी मुश्किल और तकलीफदेह हो सकता है और कई बार उन्‍हें ब्रेस्‍टीफीडिंग से जुड़ी कई बातों के बारे में पता भी नहीं होता है जैसे कि शिशु को लेटकर दूध पिलाना चाहिए या नहीं।

गायनेकोलॉजिस्‍ट डॉक्‍टर आस्‍था दयाल ने अपने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो पोस्‍ट कर के बताया है कि शिशु को लेटकर दूध पिलाना चाहिए या नहीं। अग(र आप भी इस पोजीशन में बेबी को दूध पिलाते हैं, तो आपको इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ना चाहिए।

सभी फोटो साभार: freepik


देखें वीडियो​

लेटकर दूध पिलाना चाहिए image

डॉक्‍टर आस्‍था का कहना है लेटकर दूध पिलाना बेहद आरामदायक रहता है। यह पोजीशन खासतौर पर नई मांओं के लिए अच्‍छी रहती है। इससे उनकी गर्दन और पीछ पर दबाव कम पड़ता है। इसके साथ ही बच्‍चे को सही तरीके से दूध पीने में भी मदद मिलती है। हालांकि, डॉक्‍टर ने इस पोजीशन में बेबी को दूध पिलाने के लिए कुछ सावधानियां भी बताई हैं।


लेटकर दूध पिलाने के टिप्‍स image

डॉक्‍टर का कहना है कि लेटकर दूध पिलाते समय बच्‍चा एक ही सतह पर होना चाहिए और बच्‍चे का सिर स्‍तन के लेवल पर होना चाहिए एवं उसका शरीर आपकी तरफ झुका हुआ हो। बच्‍चे की पोजीशन ऐसी होनी चाहिए कि उसे सांस लेने में कोई परेशानी न हो।


लेटकर दूध पिलाने के टिप्‍स image

इसके अलावा आप तकिए का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इससे बच्‍चे के सिर और शरीर को सहारा मिल सकता है। रात के समय ज्‍यादा सतर्क रहें ताकि कोई खतरा न हो। लेटकर दूध पिलाने का तरीका न सिर्फ आरामदायक है बल्कि इससे मां और शिशु की बॉन्डिंग भी मजबूत होती है।

Loving Newspoint? Download the app now