मां बनना जितना खूबसूरत एहसास है, ये जर्नी उतनी ही ज्यादा मुश्किल भी होती है। शिशु के जन्म के बाद उसे सबसे पहले मां का दूध पिलाया जाता है। पहली बार मां बनी महिलाओं के लिए यह एक्सपीरियंस थोड़ी मुश्किल और तकलीफदेह हो सकता है और कई बार उन्हें ब्रेस्टीफीडिंग से जुड़ी कई बातों के बारे में पता भी नहीं होता है जैसे कि शिशु को लेटकर दूध पिलाना चाहिए या नहीं।
गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर आस्था दयाल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर के बताया है कि शिशु को लेटकर दूध पिलाना चाहिए या नहीं। अग(र आप भी इस पोजीशन में बेबी को दूध पिलाते हैं, तो आपको इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ना चाहिए।
सभी फोटो साभार: freepik
देखें वीडियो
लेटकर दूध पिलाना चाहिए

डॉक्टर आस्था का कहना है लेटकर दूध पिलाना बेहद आरामदायक रहता है। यह पोजीशन खासतौर पर नई मांओं के लिए अच्छी रहती है। इससे उनकी गर्दन और पीछ पर दबाव कम पड़ता है। इसके साथ ही बच्चे को सही तरीके से दूध पीने में भी मदद मिलती है। हालांकि, डॉक्टर ने इस पोजीशन में बेबी को दूध पिलाने के लिए कुछ सावधानियां भी बताई हैं।
लेटकर दूध पिलाने के टिप्स
डॉक्टर का कहना है कि लेटकर दूध पिलाते समय बच्चा एक ही सतह पर होना चाहिए और बच्चे का सिर स्तन के लेवल पर होना चाहिए एवं उसका शरीर आपकी तरफ झुका हुआ हो। बच्चे की पोजीशन ऐसी होनी चाहिए कि उसे सांस लेने में कोई परेशानी न हो।
लेटकर दूध पिलाने के टिप्स
इसके अलावा आप तकिए का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे बच्चे के सिर और शरीर को सहारा मिल सकता है। रात के समय ज्यादा सतर्क रहें ताकि कोई खतरा न हो। लेटकर दूध पिलाने का तरीका न सिर्फ आरामदायक है बल्कि इससे मां और शिशु की बॉन्डिंग भी मजबूत होती है।
You may also like
अंबेडकर और अनुयायी – हिन्दुस्थान समाचार
छत्तीसगढ़ के बस्तर से लगे तेलंगाना के अनूठे मंदिर में हनुमानजी की पत्नी सूर्य पुत्री सुवर्चला के साथ की जाती है पूजा
Chanakya Niti: महिला को संतुष्ट करने के लिए पुरुषों में होनी चाहिए ये गुण.. फिर स्त्री सब कुछ देने को हो जाती है तैयार ㆁ
दूल्हे ने 600 बारातियों के साथ की शादी की तैयारी, लड़की के परिवार ने उठाया बड़ा कदम
ट्रंप का 'टैरिफ़ वॉर' भारत के लिए एक बड़ा मौक़ा है या चुनौती?