Next Story
Newszop

क्लास से बच्चों को ले जाकर टीचर ने धुलवाई अपनी कीचड़ लगी स्कूटी, बिहार के स्कूल का शर्मनाक वीडियो हुआ वायरल

Send Push
पेरेंट्स निश्चिंत होकर अपने बच्चों को स्कूल इसलिए भेजते हैं ताकि वो टीचर्स की निगरानी में पढ़ाई करें और एक बेहतर भविष्य बना सकें। लेकिन कभी-कभी कुछ शिक्षक ऐसे काम कर देते हैं, जो पूरे शिक्षा प्रणाली पर सवाल खड़े कर देते हैं।

हाल ही में बिहार से एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्कूल टीचर दो छात्रों से जबरदस्ती अपनी स्कूटी का कीचड़ साफ करवा रही है।
टीचर ने छात्रों से साफ करवाई स्कूटी image

ये वीडियो बिहार के भागलपुर जिले के मुकरिया मिडिल स्कूल का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक महिला टीचर क्लास के समय अपनी कीचड़ लगी स्कूटी को दो छोटे बच्चों से साफ करवा रही हैं।

इस घटना के सामने आने के बाद लोगों में गुस्सा और नाराजगी है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि जब स्कूल में पढ़ाई चल रही थी, उसी समय बच्चे मैडम की स्कूटी साफ कर रहे थे। इस हरकत को लेकर परिजनों और आम लोगों ने कड़ी नाराजगी जताई है।


देखें वायरल वीडियो​इस वीडियो को @Ershaktilochan नाम के एक्स यूजर ने शेयर करते हुए लिखा – 'यहां टीचर मैडम बच्चे का भविष्य निर्माण करवा रही हैं। अपनी स्कूटी का कीचड़ साफ करवा कर।' वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार शर्मा ने मामले की जांच करवाने की बात कही है।
लोगों का टीचर पर फूटा गुस्सा image

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोगों का जमकर गुस्सा फूटा है और बच्चों के प्रति टीचर के इस व्यवहार की कड़ी आलोचना हो रही है।

एक यूजर ने मजाक में लिखा, 'बच्चों ने मैडम की स्कूटी से कीचड़ साफ किया, लेकिन मैडम के दिमाग से कीचड़ कौन साफ करेगा।' एक और यूजर ने कहा, 'इस टीचर को तुरंत सस्पेंड करो।' किसी ने ये भी लिखा, 'सरकारी नौकरी का घमंड दिखा रही हैं।'

Loving Newspoint? Download the app now