Next Story
Newszop

9 मैच में सिर्फ 2 जीत, फिर भी कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकती राजस्थान रॉयल्स, जानिए पूरा समीकरण

Send Push
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में राजस्थान रॉयल्स की हालत खराब हो गई है। राजस्थान को इस सीजन में 7वीं हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान आईपीएल 2025 में अब तक कुल 9 मैच खेल चुकी है और उसके पास सिर्फ 4 अंक हैं। पॉइंट्स टेबल में उसकी स्थिति को देखें तो वह 8वें स्थान पर है। वहीं इस सीजन में अभी राजस्थान रॉयल्स को 5 मैच और खेलने हैं।वैसे तो किसी भी टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम 16 अंक की जरूरत होती है, लेकिन राजस्थान जिस स्थिति में वहां से 16 अंक तक उसका पहुंचना नामुमकिन है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या 14 अंक के साथ कोई टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है। कई बार प्लेऑफ का सिनेरियो इस तरह का बना है कि टीमें 14 अंक के साथ प्लेऑफ में पहुंची है। ऐसे में आइए जानते हैं अब राजस्थान के लिए क्या समीकरण बन रहा है। क्या प्लेऑफ में पहुंचेगी राजस्थान की टीमआईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल को देखें तो गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 12-12 अंक लेकर प्लेऑफ की सबसे मजबूत दावेदारी में हैं। इसके अलावा रेस में मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपरजायंट्स और पंजाब किंग्स भी बनी हुई है, क्योंकि इन तीनों टीमों के पास 10-10 अंक है। पॉइंट्स टेबल की मौजूदा स्थिति के अनुसार तो राजस्थान के लिए कोई मौका बनता हुआ नहीं दिख रहा है, क्योंकि सभी टीमें उससे बेहतर है। हालांकि, टॉप की टीमों के साथ कोई बड़ा उलटफेर होता है और लगातार मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है तो स्थिति बदल सकती है, लेकिन उसके लिए राजस्थान को अपने बचे हुए मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। सिर्फ जीत ही नहीं, उसे अपने रन रेट को भी बेहतर करना पड़ेगा। राजस्थान के पास अभी 5 मैच बचे हुए हैं। ऐसे में वह इन सभी मैचों को जीतती है तो वह 14 अंक तक पहुंच सकती है। राजस्थान के लिए सिर्फ 14 अंक तक पहुंचना ही काफी नहीं होगा। उसकी निर्भरता केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स पर भी होगी कि वह कैसा खेल दिखाते हैं। देखें पूरा पॉइंट्स टेबल-
Loving Newspoint? Download the app now