गिरिडीहः झारखंड के गिरिडीह जिले में रविवार सुबह दो तेज रफ्तार ट्रकों की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पशु लदे ट्रक और सीमेंट लदे ट्रक में आमने-सामने की टक्कर पुलिस के अनुसार ताराटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग पर स्थित मोहलीडीह नदी के समीप रविवार की अहले सुबह यह भीषण सड़क हादसा हुआ। पशु लदे ट्रक और सीमेंट लदे ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिससे दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए। दोनों ट्रक चालकों की घटनास्थल पर ही मौतइस हादसे में दोनों ट्रकों के चालकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। वहीं, ट्रक में लदे सात मवेशियों की भी मौके पर मौत हो गई।स्थानीय पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल पशुओं के बचाव कार्य में जुट गए हैं। फिलहाल घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। हादसे के पीछे के कारणों की जांचगिरिडीह के उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) जीत वाहन उरांव ने कहा कि यह टक्कर मवेशियों से लदे एक ट्रक और सीमेंट से लदे दूसरे ट्रक के बीच हुई। दोनों ट्रकों के चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि हादसे के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।
You may also like
सेंटर आफ एक्सीलेंस टूर्नामेंट के लिए हिमाचल की दो क्रिकेटर का चयन
अब नहीं मिलेगा सस्ता गोल्ड! देखिए 10 बड़े शहरों में सोने की ताज़ा कीमतें
वसई: जानलेवा बिजली का तार, 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत
क्या आप जानते हैं ये 5 एंटी-एजिंग सुपरफूड्स? जानें कैसे रखें अपनी त्वचा को जवां!
नहीं रहे अभिनेता मुकुल देव, 54 वर्ष की आयु में दिल्ली में हुआ देहांत, इंडस्ट्री में शोक