पटना: बिहार की राजधानी पटना के बेऊर थाना क्षेत्र के शिव शक्ति पथ, महावीर कॉलोनी, 70 फीट इलाके में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान वैशाली मीरमपुर के रहनेवाले क्याईशव राय की पुत्री शारदा कुमारी के रूप में हुई है, जिसकी शादी वर्ष 2022 में अमरजीत कुमार नामक युवक से हुई थी। लेकिन 3 साल बाद अब उसकी मौत के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं। विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौतघटना की जानकारी मिलते ही फुलवारी शरीफ डीएसपी-1 सुशील कुमार और बेऊर थाना अध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जो घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही है। घरवालों ने जताया हत्या का शकपरिजनों ने शारदा कुमारी की हत्या की आशंका जताई है। मृतका के गले पर निशान पाए गए हैं, जिससे गला घोंट कर हत्या का शक जताया गया है। परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है। उनके मुताबिक ससुराल वालों ने शारदा की हत्या की है। मौत के बाद पति और सास-ससुर फरारघटना के बाद से मृतक शारदा का पति अमरजीत और सास-ससुर फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है और आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी की जा रही है। डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। घटना से इलाके में मातम पसरा हुआ है, वहीं परिजनों ने दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की है।
You may also like
ब्रेविस और कॉन्वे के अर्धशतकों से चेन्नई सुपरकिंग्स ने बनाये 230/5
NYT Strands Puzzle for May 25, 2025: Hints and Answers
'मिस्टर इंडिया' की 38वीं सालगिरह पर अहमद खान ने अपने करियर के शुरुआती दिनों को किया याद
'ऑपरेशन सिंदूर' बना देश की वीरता का प्रतीक, राहुल गांधी में गंभीरता की कमी : तरुण चुघ
सिरसा: सीडीएलयू के कुलपति पर पद के दुरुपयोग का आरोप: दिग्विजय चौटाला