मिसेज यूनिवर्स 2024 की फर्स्ट रनर अप रह चुकी निकिता ब्यूटी पेजेंट क्वीन हैं। जिनका कान्स की रेड कार्पेट पर भी जलवा देखने को मिला। अपने लुक को उन्होंने बड़ी- ही खूबसूरती से कई एलिमेंट्स जोड़कर सजाया। जिसे देख यकीनन आप भी इंप्रेस हो जाएंगे, तो आइए इंदौर की हसीना के लुक पर नजर डालते हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @mrsuniversedrnikita)
किसका गाउन पहना?
वैसे तो निकिता कान्स के नए ड्रेस कोड नियम को बिना फॉलो किए ही यहां आईं, लेकिन फिर भी उनका स्टाइल और अंदाज देखते ही बना। हसीना ने Joli Poli के कॉउचर गाउन पहना। जिसका शिमरी सिल्वर टच फैब्रिक और उस पर लगे क्रिस्टल और स्टोन लुक में खूब सारा ड्रामा ले आए, तो रही सही कसर उनकी ट्रेल ने पूरी कर दी।
सितारों ने लाई गाउन में चमक

गाउन को स्लीवलेस डिजाइन करते हुआ स्वीटहार्ट नेकलाइन दी और न्यूड फैब्रिक लगाकर नेक एरिया पर सितारों से स्टाइलिश पैच वर्क बनाया, जो जूलरी पीस की कमी को ही पूरी कर गया। वहीं, स्लीव्स और कॉरसेट स्टाइल अपर पोर्शन के फ्रंट को सितारों से हाइलाइट किया गया। जिसने उनके लुक को आई कैची बना दिया और आउटफिट अलग ही चमकी।
ट्रेल के तो क्या ही कहने
हालांकि, लुक में तड़का लगाने का काम उनकी बॉल गाउन स्कर्ट ने किया। जिसे ढेर सारी फ्लेयर्स देकर वॉल्युमिनस बनाया और लंबी-सी ट्रेल भी अटैच की। जिससे लुक में एकदम बार्बी वाली फील आ गई और वह किसी फेयरीटेल से निकली हसीना लगीं। जिसे सितारों से शाइनी इफेक्ट दिया और बड़े-बड़े स्टोन से दिया डिजाइन भी इसकी खूबसूरती को बढ़ा गया।
डायमंड जूलरी की पेयर
अपने इस ब्लिंग से भरपूर लुक को स्टाइल करने के लिए निकिता ने डायमंड जूलरी वियर की। एक हाथ में डायमंड का कंगन स्टाइल ब्रेसलेट पहन उन्होंने दूसरे में फ्लोरल रिंग कैरी की, तो स्टाइलिश टीयर ड्रॉप ईयररिंग्स इसके साथ परफेक्ट लगे और हसीना का गाउन में स्टाइलिश रूप किसी हीरोइन से कम नहीं लगा।
हेयर और मेकअप रहा ऑन पॉइंट

आखिर में अब हसीना की स्टाइलिंग पर गौर करते हैं। जिसके लिए उन्होंने बालों को हल्की-सी मिडिल पार्टिंग देकर स्लीक लुक दिया और फिर हाई बन में बांध लिया। वहीं, न्यूड लिप्स, हैवी आईलैशेज और ब्राउनिश आईशैडो लगाए हसीना की ब्यूटी एन्हांस हो गई और कान्स की रेड कार्पेट पर भारतीय हसीना सबसे अलग चमकीं।
You may also like
भाजपा शासित राज्य में नया कदम: मदरसों के पाठ्यक्रम में 'ऑपरेशन सिंदूर' की वीरगाथा शामिल
Pakistan Army Chief Asim Munir Promoted To Field Marshal : भारत से मात खाया पाकिस्तान खुद ही थपथपा रहा अपनी पीठ, सेना प्रमुख असीम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल
Hailey Bieber ने साझा की मातृत्व के दौरान जीवन-धातक जटिलताओं का अनुभव
जोधपुर में दर्दनाक हादसा! रोडवेज बस और ट्रेलर की जोरदार टक्कर से मची चीख-पुकार, इतने लोग बुरी तरह घायल
राहुल गांधी की पाक सेना प्रमुख से तुलना: भाजपा के पोस्ट पर छिड़ा सियासी घमासान