Next Story
Newszop

इंदौर की डॉक्टर बहू पहुंचीं Cannes, मिसेज यूनिवर्स में बिखेर चुकीं जलवा, अब बार्बी बन रेड कार्पेट पर छाईं निकिता

Send Push
78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में फिल्मों की स्क्रीनंग से ज्यादा इन दिनों वहां आने वाले सितारों के कपड़े सुर्खियां बटोर रहे हैं। जहां हर कोई अपना बेस्ट देने की कोशिश में लुक्स के साथ खूब एक्सपेरिमेंट करके पहुंच रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस से लेकर देश के कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब तक कान्स में पहुंच चुके हैं, तो अब इंदौर की डॉक्टर बहू निकिता कुशवाह चर्चा में आ गई हैं। हसीना ने रेड कार्पेट पर बार्बी बन डेब्यू किया, जहां उनकी सुंदरता पर सब निहाल हो गए।

मिसेज यूनिवर्स 2024 की फर्स्ट रनर अप रह चुकी निकिता ब्यूटी पेजेंट क्वीन हैं। जिनका कान्स की रेड कार्पेट पर भी जलवा देखने को मिला। अपने लुक को उन्होंने बड़ी- ही खूबसूरती से कई एलिमेंट्स जोड़कर सजाया। जिसे देख यकीनन आप भी इंप्रेस हो जाएंगे, तो आइए इंदौर की हसीना के लुक पर नजर डालते हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @mrsuniversedrnikita)
किसका गाउन पहना? image

वैसे तो निकिता कान्स के नए ड्रेस कोड नियम को बिना फॉलो किए ही यहां आईं, लेकिन फिर भी उनका स्टाइल और अंदाज देखते ही बना। हसीना ने Joli Poli के कॉउचर गाउन पहना। जिसका शिमरी सिल्वर टच फैब्रिक और उस पर लगे क्रिस्टल और स्टोन लुक में खूब सारा ड्रामा ले आए, तो रही सही कसर उनकी ट्रेल ने पूरी कर दी।


सितारों ने लाई गाउन में चमक image

गाउन को स्लीवलेस डिजाइन करते हुआ स्वीटहार्ट नेकलाइन दी और न्यूड फैब्रिक लगाकर नेक एरिया पर सितारों से स्टाइलिश पैच वर्क बनाया, जो जूलरी पीस की कमी को ही पूरी कर गया। वहीं, स्लीव्स और कॉरसेट स्टाइल अपर पोर्शन के फ्रंट को सितारों से हाइलाइट किया गया। जिसने उनके लुक को आई कैची बना दिया और आउटफिट अलग ही चमकी।


ट्रेल के तो क्या ही कहने image

हालांकि, लुक में तड़का लगाने का काम उनकी बॉल गाउन स्कर्ट ने किया। जिसे ढेर सारी फ्लेयर्स देकर वॉल्युमिनस बनाया और लंबी-सी ट्रेल भी अटैच की। जिससे लुक में एकदम बार्बी वाली फील आ गई और वह किसी फेयरीटेल से निकली हसीना लगीं। जिसे सितारों से शाइनी इफेक्ट दिया और बड़े-बड़े स्टोन से दिया डिजाइन भी इसकी खूबसूरती को बढ़ा गया।


डायमंड जूलरी की पेयर image

अपने इस ब्लिंग से भरपूर लुक को स्टाइल करने के लिए निकिता ने डायमंड जूलरी वियर की। एक हाथ में डायमंड का कंगन स्टाइल ब्रेसलेट पहन उन्होंने दूसरे में फ्लोरल रिंग कैरी की, तो स्टाइलिश टीयर ड्रॉप ईयररिंग्स इसके साथ परफेक्ट लगे और हसीना का गाउन में स्टाइलिश रूप किसी हीरोइन से कम नहीं लगा।


हेयर और मेकअप रहा ऑन पॉइंट image

आखिर में अब हसीना की स्टाइलिंग पर गौर करते हैं। जिसके लिए उन्होंने बालों को हल्की-सी मिडिल पार्टिंग देकर स्लीक लुक दिया और फिर हाई बन में बांध लिया। वहीं, न्यूड लिप्स, हैवी आईलैशेज और ब्राउनिश आईशैडो लगाए हसीना की ब्यूटी एन्हांस हो गई और कान्स की रेड कार्पेट पर भारतीय हसीना सबसे अलग चमकीं।

Loving Newspoint? Download the app now