Next Story
Newszop

'जल्दी में था' बाइक सवार, पुलिस ने रोका तो बताई 'पहली गलती', कुंडली खोली तो 22 चालान पेंडिंग निकले, बीमा भी एक्सपायर

Send Push
इंदौर: शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पुलिस सड़कों पर उतरी। पुलिस ने रेड सिग्नल तोड़ने वालों पर सख्ती दिखाई है। शुक्रवार को बड़ा गणपति चौराहे पर एक बाइक सवार को पकड़ा गया। उसने रेड सिग्नल तोड़ा था। जांच में पता चला कि उस पर पहले से ही 22 चालान पेंडिंग हैं। उसका बीमा भी खत्म हो चुका था। पुलिस ने उसकी गाड़ी जब्त कर ली है और कोर्ट में चालान पेश किया है। सिगनल तोड़कर भागा था बाइक सवारयह घटना तब हुई जब ट्रैफिक पुलिस चौराहों पर रेड सिग्नल तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी। मनीष नाम का एक युवक रेड सिग्नल तोड़कर भाग रहा था। ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने उसे पकड़ लिया। पकड़े जाने पर मनीष गिड़गिड़ाने लगा। उसने कहा, 'साहब माफ कर दो, जल्दी में था।' ट्रैफिक पुलिस टीआई ने निकाली डिटेलट्रैफिक टीआई दीपक यादव ने उसकी गाड़ी नंबर के आधार पर कंट्रोल रूम से जानकारी निकाली। पता चला कि उसके नाम पर पहले से ही 22 चालान पेंडिंग हैं। ये चालान रेड लाइट में गाड़ी निकालने के कारण हुए थे। उसके सभी पेंडिंग चालान वर्चुअल कोर्ट में भेज दिए गए हैं। बाइक का बीमा भी हो चुका खत्मजांच में यह भी पता चला कि मनीष की गाड़ी का बीमा भी खत्म हो चुका है। यह एक गंभीर लापरवाही थी। इसलिए पुलिस ने उसकी गाड़ी जब्त कर ली और कोर्ट में चालान पेश किया। ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए एक्शन इंदौर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए कई पहल की गई हैं। शहर के 50 चौराहों पर पहले से आईटीएमएस लगाया जा चुका है। इन चौराहों से कंट्रोल रूम को लाइव वीडियो मिल रहे हैं। इससे ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। इन्हीं कैमरों से चालान बनते हैं। इन कैमरों की मदद से तीन सवारी, बिना हेलमेट और रेड लाइट जंप करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। कुछ चौराहों पर स्पीड वायलेशन डिटेक्शन सिस्टम भी लगाए गए हैं। इससे तय स्पीड से ऊपर गाड़ी चलाने वालों पर नजर रखी जा रही है।
Loving Newspoint? Download the app now