चंडीगढ़: हरियाणा में नशा बेचने वाली पंजाब पुलिस की लेडी कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर चिट्टे के साथ पकड़ी गई थी। अब उसके साथी बलविंदर सिंह उर्फ सोनू के बारे में नई जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि बलविंदर पहले ऐसा नहीं था। उसके माता-पिता खेती और पशुपालन करते थे। वह भी घर के काम में मदद करता था। लेकिन अचानक वह नशे की लत में पड़ गया। फिर वह लेडी इंस्पेक्टर अमनदीप कौर के संपर्क में आया। यहीं से वह गलत कामों में शामिल हो गया। शुरू में परिवार ने उसका साथ दिया, लेकिन जब उसकी हरकतें बढ़ने लगीं तो उन्होंने उससे किनारा कर लिया। घरवाले थे हरकतों से परेशानसोनू की इन हरकतों से परेशान होकर उसके माता-पिता ने उसे घर से निकाल दिया। उन्होंने उसके घर आने पर भी आपत्ति जताई। लेकिन वह नहीं माना और बार-बार मना करने पर भी घर आता रहा। उसकी गलत आदतों के कारण परिवार को भी कई बार परेशानी हुई। इस समय घरवाले डरे हुए हैं। पंजाब पुलिस ने उनसे पूछताछ की है। पंजाब पुलिस अभी भी सिरसा में नजर रख रही है। आरोपी बलविंदर के ननिहाल नानकपुर और मौसी के गांव अभोली में पुलिस हर गतिविधि पर नजर रख रही है। पुलिस को अभी तक कोई खास जानकारी नहीं मिली है। पंजाब पुलिस हरियाणा में कर रही छापेमारीपंजाब पुलिस पिछले चार-पांच दिनों से सिरसा के गांव नानकपुर और अभोली में लगातार छापेमारी कर रही है। उन्होंने लेडी कॉन्स्टेबल के साथी बलविंदर के परिवार से भी पूछताछ की है। ग्राम पंचायत ने भी सहयोग देने का वादा किया है। बलविंदर सिंह पर गांव नानकपुर में फायरिंग का मामला भी दर्ज है। सूत्रों के अनुसार, पंजाब पुलिस के साथ एक डीएसपी, थानेदार और CIA (केंद्रीय खुफिया एजेंसी) की टीम नानकपुर में छापेमारी के लिए आई थी। इसके अलावा, सिरसा पुलिस से भी डीएसपी, संबंधित थाना और चौकी की पुलिस साथ में पहुंची थी। पंजाब पुलिस ने सिरसा पुलिस से बलविंदर के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी मांगी है। नशा तस्करों के गिरोह का पता लगाने में लगी पुलिसजानकारी के अनुसार, बलविंदर वारदात के दिन रात में बठिंडा से बुलेट बाइक लेकर सीधा सिरसा पहुंचा था। यहां आने पर वह पहले गांव अभोली में गया और बाद में नानकपुर में पहुंचा। उसने अपनी बुलेट बाइक घर के बाहर गली में खड़ी की और वहां से भाग गया। वह अपने परिवार से भी बहुत कम समय के लिए मिला। इसके चलते नानकपुर गांव में पंजाब पुलिस और सिरसा पुलिस की कुछ दिनों तक लगातार गतिविधि रही। ग्राम पंचायत सरपंच ने इसकी सूचना सिरसा सदर थाना पुलिस को दी। डायल 112 ने बठिंडा नंबर की बुलेट बाइक को कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया। पंजाब पुलिस ने यह सारी जानकारी जुटा ली है। अब वे नशा तस्करों के गिरोह का पता लगाने में लगे हैं।
You may also like
LSG vs CSK: हार के बाद संजीव गोयनका का दिखा अलग ही अवतार, पंत के साथ तस्वीर वायरल
हिन्दू परिवार में जन्मीं हैं सलमान खान की मां, क्या 'धर्म' की वजह से 10 साल थे उनके नाना रहे नाराज?
ऐश्वर्या राय का विवाह से पहले शारीरिक संबंधों पर विचार
सूर्य की विकिरण: अंतरिक्ष यात्रियों के लिए खतरा
भारतीय रेलवे की नई योजना: बुक नाउ, पे लेटर