बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है, जहां गैंगरेप का विरोध करने पर बिहार की एक युवती को इतनी बर्बर सजा दी गई कि इंसानियत भी शर्मसार हो जाए। दरिंदों ने पहले तो पीड़िता को बेरहमी से पीटा, फिर चलती कार से उसे बाहर फेंक दिया। इसके बाद कार चढ़ाकर रौंद डाला। अन्य वाहन शव को कुचलते रहे। किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी तो शव को उठाया गया। इसके बाद पुलिस युवती तस्वीर को जारी कर शांत हो गई। शव को हाईवे पर छोड़कर फरार होने के बाद आरोपियों ने एक अन्य किशोरी के साथ भी सामूहिक दुष्कर्म किया। किशोरी ने पुलिस में शिकायत की तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। अब इसको लेकर पुलिस ने केस दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। क्या है पूरा मामला?घटना की शुरुआत सूरजपुर कोर्ट नम्बर 3 से हुई, जहां पीड़िता अपनी सहेली के साथ आई थी। दोनों कार सवार युवकों से परिचित थीं। युवकों ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर दोनों को कार में बैठा लिया। आरोप है कि कार में उन्हें जबरन बीयर पिलाई गई और मेरठ क्षेत्र की ओर ले जाकर बर्बरता की गई। किशोरी के अनुसार, जब उसकी सहेली ने विरोध किया तो उसे चलती कार से बाहर फेंक दिया गया। आरोपियों ने कार चढ़ाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। सड़क पर कई वाहनों ने उसे कुचला। इस कारण युवती का आधा शरीर सड़क से चिपट गया था। मिली थी क्षत-विक्षत लाशयह दर्दनाक वारदात 7 मई की सुबह सामने आई जब मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के टिमकिया के पास हाईवे पर एक युवती की क्षत-विक्षत लाश पड़ी मिली। पुलिस को सूचना राहगीरों ने दी थी। शव की हालत इतनी खराब थी कि वह पहचानने लायक नहीं बचा था। शुरुआत में पुलिस ने इसे हादसा मानकर अनदेखी कर दी। शव के पास कोई मोबाइल या दस्तावेज नहीं मिले, जिससे पहचान करना मुश्किल हो गया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, लेकिन असली खुलासा तब हुआ जब मृतका की सहेली ने खुर्जा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जब मोबाइल लोकेशन ट्रेस की तो 9 मई की रात जानी थाना क्षेत्र में पहुंचकर सच्चाई उजागर हुई। इस दौरान पता चला कि हत्या के बाद भी शव को कई वाहनों ने कुचल दिया था। आरोपी-पीड़िता की थी पहचानमामले में सामने आया है कि दो आरोपी पीड़िता को पहले से जानते थे। पीड़िता की सहेली ने बताया कि हत्या के बाद उसे एक सुनसान स्थान पर ले जाकर तीनों आरोपियों ने फिर से गैंगरेप किया। 7 मई की सुबह वह किसी तरह भागकर खुर्जा पहुंची और पुलिस को सूचना दी। फिलहाल, आरोपी फरार हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है। इस हृदयविदारक घटना ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Next Story
गैंगरेप का विरोध करने पर बिहार की लड़की से बर्बरता, बुलंदशहर में हत्याकांड का ऐसा नजारा, सिहर जाएंगे आप
Send Push