अगली ख़बर
Newszop

AFG vs BAN: मैदान पर दर्दनाक हादसा... चोटिल खिलाड़ी बैटिंग करने आया, एक गेंद बाद ही व्हीलचेयर पर छोड़ना पड़ा मैदान

Send Push
अबू धाबी: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी20 के बाद अब वनडे सीरीज खेली जा रही है। यूएई के अबू धाबी में दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला हुआ। इस मैच में अफगानिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज रहमत शाह को पैर में दिक्कत हो रही थी। अबू धाबी में काफी ज्यादा गर्मी भी थी। फिजियो ने आकर उन्हें चेक किया और वह काफी परेशानी में नजर आ रहे थे। इसकी वजह से रहमत शाह पारी के 15वें ओवर में रिटायर्ड हर्ट हो गए।

दोबारा बैटिंग के लिए आना भारी पड़ा
45वें ओवर में अफगानिस्तान का 9वां विकेट गिर गया। इसके बाद रहमत शाह बैटिंग के लिए फिर से मैदान पर उतरे। बांग्लादेश के लिए रिषाद हुसैन बॉलिंग कर रहे थे। उन्होंने तेज गुगली डाली। गेंद गिरने के बाद तेजी से अंदर आई। रहमत शाह ने इसे रोकने की रोकने की कोशिश की। गेंद बल्ले के अंदरूनी किनारे पर लगाने के बाद रहमत के बाएं पैर पर जाकर लगी। वह अपना संतुलन खो बैठे और जमीन पर गिर पड़े।


गेंद लगने की वजह से रहमत शाह की पिंडली की मांसपेशी फट गई है। उसके लिए चलना भी मुश्किल हो रहा है। रहमत शाह ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। उन्हें मैदान से बाहर ले जाने के लिए व्हीलचेयर लाना पड़ा। उसपर बैटकर शाह रिटायर्ड हर्ट हुए और अफगानिस्तान की पारी का अंत हो गया।


अफगानिस्तान को मैच में मिली जीत
पहले बैटिंग करते हुए इस मैच में अफगानिस्तान ने 190 रन बनाए। रहमत शाह रिटायर्ड आउट हो गए। ओपनर इब्राहिम जदरान ने 95 रनों का योगदान दिया। कप्तान मेहदी हसन मिराज ने तीन विकेट लिए। बांग्लादेश की बैटिंग पूरी तरह फेल रही और उसकी पारी सिर्फ 109 रनों पर सिमट गई। अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने 17 रन देकर 5 विकेट झटके। तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है। निर्णायक मुकाबला 14 अक्टूबर को होगा और इसमें रहमत शाह का खेलना काफी मुश्किल है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें