Next Story
Newszop

टहलने के लिए निकलने वाली महिलाओं पर शातिर नजर, पलक झपकते ही पास पहुंचता था गैंग, उसके बाद...

Send Push
मुजफ्फरपुर: काले कपड़ों में इनका चेहरा भले पुलिस ने ढंक दिया है। इनके चेहरे को मुजफ्फरपुर की पीड़ित महिलाएं नहीं भूल सकती हैं, जिनके साथ इन्होंने लूट की घटना को अंजाम दिया है। ये शातिर रोजाना सुबह उठकर उस इलाके में जाते थे। जिस इलाके में महिलाएं मॉर्निंग वॉक के लिए आती थीं। किसी पार्क, सड़क और टहलने का एरिया पहले पहचान कर लेते थे। उसके बाद सुबह से ही घात लगाकर बैठ जाते थे। जैसे ही महिलाएं टहलने के लिए निकलती थीं। ये लोग उन पर धावा बोल देते थे। उनके गहने और सोने की चेन के साथ कान के झुमके छीन लेते थे। तीन शातिर गिरफ्तारये गिरोह महिलाओं से हथियार के बल पर गहने को छिनतई करता था। पुलिस ने हथियार के साथ तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। ध्यान रहे कि गुरुवार की सुबह मिठनपुरा थाना क्षेत्र के बावनबीघा में मॉर्निंग वॉक से लौट रही बुजुर्ग महिला सुशीला शर्मा से बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन और कान का एक झुमका झपट लिया। घटनास्थल मिठनपुरा थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर है। बदमाश छिनतई के बाद बीएमपी -6 की दिशा में फरार हो गए थे। पुलिस ने किया गिरफ्तारसूचना पर मिठनपुरा थानेदार रामइकबाल प्रसाद टीम के साथ पहुंचे औरआसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। फुटेज मेंअपराधी स्पष्ट रूप से दिख रहे थे। इसके बाद पुलिस ने बाइक के नंबर और अपराधियों की पहचान के लिए फुटेज को सभी थानों और तकनीकी सेल के साथ साझा किया। जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर तीनों शातिर अपराधियों कि गिरफ्तारी हो पाई। पूरे मामले को लेकर नगर डीएसपी सीमा देवी ने बताया कि गुप्त सूचना मिला कि मिठनपुरा थाना क्षेत्र खगेश्वरनाथ मंदिर के पीछे लीची गाछी में 5 से 6 की संख्या में अपराधी लूट-पाट की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने लिया एक्शनपुलिस के मुताबिक सूचना मिलते ही मिठनपुरा थाना की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर अवैध हथियार के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधियो कि पहचान अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर ढ़ाब निवासी अभिषेक कुमार, हथौड़ी थाना क्षेत्र के अम्मा गांव निवासी बादल कुमार और मीनापुर थाना क्षेत्र के नंदना गांव निवासी दिव्य प्रकाश के रूप में हुई है। गिरफ्तार अपराधियो ने अपनी स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि दिनांक- 10.04.2025 को अपने सहयोगियों के साथ मिलकर बावनबीघा से घटना को अंजाम दिया था। पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी है।
Loving Newspoint? Download the app now