Next Story
Newszop

बाप रे...! 24 घंटे में 30% रिटर्न, पाई नेटवर्क ने तो पासा ही पलट दिया, बड़ी-बड़ी क्रिप्टोकरेंसी रह गईं पीछे

Send Push
नई दिल्ली: पाई नेटवर्क क्रिप्टोकरेंसी ने पिछले 24 घंटे में कमाल कर दिया है। या कहें कि पूरी तरह पासा ही पलट दिया है। 24 घंटे के रिटर्न के मामले में इसने बिटकॉइन, इथेरियम समेत दुनिया की बड़ी-बड़ी क्रिप्टो को पीछे छोड़ दिया है। coingecko वेबसाइट के मुताबिक पाई कॉइन ने पिछले 24 घंटे में करीब 30 फीसदी रिटर्न दिया है। शनिवार रात 8 बजे पाई कॉइन की कीमत 0.7816 डॉलर (करीब 67 रुपये) पहुंच गई थी।पाई नेटवर्क में पिछले कई दिनों में गिरावट आ रही थी। इससे इस क्रिप्टो में निवेशकों का भरोसा काफी टूट रहा था। इसका सबसे बड़ा कारण है कि फरवरी में इस क्रिप्टो की लॉन्चिंग काफी धमाकेदार हुई थी। साथ ही इस क्रिप्टो को अगली बिटकॉइन भी बताया जा रहा था। लेकिन लॉन्चिंग के बाद इसमें गिरावट शुरू हो गई थी। 24 घंटे में समय ही बदल दियापाई नेटवर्क ने रिटर्न के मामले में 24 घंटे में समय ही बदल दिया। 24 घंटे पहले यानी शुक्रवार रात करीब 8 बजे इसकी कीमत 0.6027 डॉलर थी। अब शनिवार रात 8 बजे यह क्रिप्टो 0.7816 डॉलर पर आ गई है। ऐसे में इसने 24 घंटे में ही निवेशकों को छप्परफाड़ करीब 30 फीसदी रिटर्न दिया है। 7 दिन में 65% उछली कीमतसिर्फ 24 घंटे ही नहीं, पिछले 7 दिनों में भी इस पाई नेटवर्क ने निवेशकों की झोली भर दी है। पिछले 7 दिनों में इसने करीब 65 फीसदी रिटर्न दिया है। ऐसे में देखा जाए तो इसने निवेशकों के एक लाख रुपये के निवेश को 7 दिनों में ही 1.65 लाख रुपये में बदल दिया। यानी मात्र 7 दिनों में में 65 हजार रुपये का मुनाफा करा दिया। धमाकेदार हुई थी लॉन्चिंगपाई नेटवर्क क्रिप्टोकरेंसी 20 फरवरी को 1.84 डॉलर पर लॉन्चिंग हुई थी। लॉन्चिंग के चार दिन के भीतर ही इसने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया था। 25 फरवरी को रात 10 बजे इसकी कीमत 1.59 डॉलर थी। ऐसे में इसमें चार दिनों में न्यूनतम कीमत के मुकाबले करीब 148 फीसदी का उछाल आ गया था। कैसी रही बाकी की स्थिति?पिछले 24 घंटे में कई क्रिप्टो में तेजी आई है। दुनिया की सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में 24 घंटे में 3.7%का उछाल आया है। वहीं इथेरियम में 6.4%, रिपल में 8%, सोलाना में 9.3% की तेजी आई है। वहीं इनके अलावा ज्यादातर क्रिप्टो हरे निशान पर कारोबार कर रही हैं यानी इनमें तेजी बनी हुई है। डिस्क्लेमर: क्रिप्टो की दुनिया रोमांच और अनिश्चितता से भरी है। इसलिए किसी भी क्रिप्टो में निवेश करने से पहले पूरी जानकारी हासिल करना और सोच-समझकर फैसला लेना बहुत जरूरी है। नहीं तो आपका पैसा डूब भी सकता है।
Loving Newspoint? Download the app now