Next Story
Newszop

विदेश में किसे पढ़ना चाहिए और किसको नहीं? UK में जॉब कर रहे शख्स ने 5 प्वाइंट्स में समझाया

Send Push
Study Abroad Tips: 13 लाख से ज्यादा भारतीय छात्र दुनिया के अलग-अलग देशों में पढ़ाई कर रहे हैं। विदेश से हायर एजुकेशन हासिल करना पहले के मुकाबले अब ज्यादा पॉपुलर हो चुका है। हालांकि, बहुत से ऐसे लोग विदेश में दाखिला ले लेते हैं, जिनके पास पढ़ने का पैसा तो नहीं होता है। मगर वह इस आस में बाहर पढ़ने जाते हैं कि उन्हें कोर्स खत्म होने के बाद नौकरी मिल जाएगी। लेकिन जब ऐसा नहीं होता है तो वह आर्थिक चुनौतियों में फंस जाते हैं।

ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर विदेश में किसे पढ़ने जाना चाहिए? सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक शख्स ने इस सवाल का जवाब दिया है। इस शख्स ने बताया कि वह ब्रिटेन में पढ़ाई कर चुका है और वहीं नौकरी कर रहा है। उसने विदेश में पढ़ने से जुड़े हर एक जरूरी सवाल का जवाब दिया है। अगर आप भी भारत से बाहर पढ़ने की तैयारी कर रहे हैं, तो फिर आपको उसके दिए गए जवाबों को जरूर जानना चाहिए।
विदेश में किसे पढ़ना चाहिए? image

एक पोस्ट में रेडिट यूजर ने बताया कि किन लोगों को विदेशी यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेकर पढ़ाई करनी चाहिए। उसने बताया कि अगर आप अपना बजट बिगाड़े बिना और बिना किसी अन्य इनकम पर निर्भर रहे विदेश में पढ़ सकते हैं, तो आपको जरूर भारत से बाहर जाकर एडमिशन लेना चाहिए। अगर आप जिस कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसे सच में पढ़ने को इच्छुक हैं तो आपको विदेश जाना चाहिए। अगर आप जिस देश में पढ़ने जा रहे हैं, वहां कोर्स खत्म करने के बाद रुकने की प्लानिंग नहीं है तो फिर आपको विदेश जाना चाहिए। (Pexels)


विदेश में पढ़ने पर किसे विचार करना चाहिए? image

यूजर ने अपनी पोस्ट में ये भी बताया है कि किन लोगों को विदेश में पढ़ने से पहले दो बार सोचना चाहिए। उसने बताया कि अगर आप भारत से बाहर जाना चाहते हैं और पढ़ाई के बाद विदेश में ही रहने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो फिर आपको एक बार विचार करना चाहिए। अगर आप किसी नामी यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं ले रहे हैं या किसी ऐसे कोर्स में एडमिशन ले रहे हैं, जो पॉपुलर नहीं है तो फिर आपको भी विदेश जाने से पहले सोचना चाहिए। उसने बताया कि अगर आप विदेश में पढ़ने के लिए अपनी पूरी सेविंग्स का इस्तेमाल करेंगे और फिर भी आपको लोन लेना पड़ेगा तो विदेश से पढ़ने पर विचार करने की जरूरत है। यूजर ने पोस्ट में लिखा कि विदेश में पढ़ने पर आप जितना पैसा लगाएंगे, उसके मिलने की गारंटी नहीं है। इसलिए आपको अच्छे की उम्मीद करनी चाहिए और बुरे के लिए तैयार रहना चाहिए। (Pexels)


विदेश में किन्हें पढ़ने से बचना चाहिए? image

हालांकि, अब यहां सबसे बड़ा सवाल उठता है कि किन लोगों को विदेश में एडमिशन लेने से बचना चाहिए। यूजर ने बताया कि अगर आप विदेश में पढ़ने से खुद को आर्थिक मुसीबतों में फंसा लेंगे तो फिर आपको बाहर नहीं जाना चाहिए। अगर आप जिस कोर्स को पढ़ रहे हैं, उसके बारे में आपको कुछ भी मालूम नहीं है या फिर आपका उसे पढ़ने की इच्छा नहीं है तो फिर आप विदेश में एडमिशन नहीं लें। अगर आप परिवार के सदस्यों, दोस्तों या समाज के दबाव में विदेश पढ़ने जा रहे हैं, तो फिर आपको नहीं चाहिए। यूजर ने बताया कि विदेश में ऐसे लोगों का पढ़ना सही नहीं होगा, क्योंकि वे जो रिस्क ले रहे हैं, उसका रिटर्न बहुत कम है। निराशा और असफलता की संभावना बहुत अधिक रहती है, क्योंकि ऐसे लोगों के पास पढ़ाई के अलावा अपने अगले कदम को लेकर कोई प्लानिंग नहीं होती है। (Pexels)


विदेश में पढ़ने से पहले क्या करें? image

रेडिट यूजर ने ये भी बताया है कि अगर कोई विदेश में पढ़ने जा रहा है तो उसे पहले क्या-क्या करना चाहिए। उसने कहा कि मैं लोगों को सलाह दूंगा कि वे अच्छी तरह से रिसर्च करें और एक प्लान तैयार करें, जिसमें वह ये तय करें कि उन्हें जो पाना है, उसे वह किस तरह से हासिल करेंगे। छात्रों को स्ट्रैटेजी और टेक्टिक्स बनानी होगी, ताकि उन्हें सफलता मिल पाए। उन्हें उन कोर्सेज की पढ़ाई करनी चाहिए, जो डिमांड में हैं और ऐसे देश में पढ़ने जाना चाहिए, जहां पढ़ना कम खर्चीला है। (Pexels)


डिग्री लेना आसान, जॉब पाना मुश्किल image

यूजर ने बताया कि डिग्री के लिए अप्लाई करना और यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाना आसान है, क्योंकि ये आपके नंबरों और पढ़ाई अफोर्ड करने पर निर्भर करता है। उसके बाद आप जो करते हैं, जैसे कि नौकरी पाना, वह सीधा-सादा नहीं होता और आपको लगातार अपनी रणनीति बदलनी पड़ती है। आखिरकार विदेश में पढ़ाई करना एक निजी फैसला है, जिसके लिए मोटा पैसा, भावनात्मक रूप से मजबूत होना और सामाजिक त्याग की जरूरत होती है। यहां क्लिक कर पूरी पोस्ट पढ़ें। (Pexels)

Loving Newspoint? Download the app now