Next Story
Newszop

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3' टीजर: सुनील ग्रोवर के जांघ पर टैटू! अब फैंस भी दिखाएंगे टैलेंट, जानिए OTT रिलीज डेट

Send Push
कपिल शर्मा और उनकी टोली एक बार फिर से हंसने, हंसाने के लिए लौट रही है। जी हां, 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के सीजन-3 का ऐलान हो गया है। देश के सबसे अध‍िक पसंद किए जाने वाले इस कॉमेडी टॉक शो में इस बार ना सिर्फ भरपूर मजा होगा, बल्‍क‍ि दर्शकों को भी अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा। शनिवार, 24 मई को 'नेटफ्ल‍िक्‍स इंडिया' ने एक मजेदार टीजर वीडियो शेयर किया है। इसमें कपिल के साथ सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, अर्चना पूरन सिंह और कृष्‍णा अभ‍िषेक की मस्‍ती आपको खूब गुदगुदाएगी।टीजर वीडियो की शुरुआत कपिल शर्मा के फोन कॉल से होती है। वह अर्चना जी को कॉल करते हैं तो वह बताती हैं कि वो बैंक पहुंची हैं। इस पर कपिल कहते हैं कि लोन लेने की जरूरत नहीं है, क्‍योंकि अपना सीजन वापस आ गया है। कपिल बारी-बारी अपने बाकी साथ‍ियों सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा और कृष्‍णा अभ‍िषेक से भी बात करते हैं। पूछते हैं इस बार क्‍या नया, अलग और मजेदार कर सकते हैं। अब इस पर सबके मजेदार जवाब आते हैं। सुनील ग्रोवर बोले- जांघ पर एक टैटू है, वो दिखा सकते हैंकीकू शारदा कहते हैं कि आजकल कुछ उल्‍टा-साधा किया तो फिर भागना पड़ता है और वो भाग नहीं सकते। कृष्‍णा कहते हैं कि वह डांस कर सकते हैं, इस पर कपिल बोलते हैं कि डांस तो कीकू भी कर लेते हैं। सुनील ग्रोवर एक लेवल आगे जाकर कहते हैं कि उन्‍होंने फुकेट में जांघ पर एक टैटू करवाया था, वो नहीं देखा है दर्शकों ने, दिखा दें? 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3' में सुपरफैंस को मिलेगा मौकाबहरहाल, डेढ़ मिनट के टीजर के आख‍िर में कपिल शर्मा बताते हैं कि इस नए सीजन-3 में मजा ज्यादा होने वाला है, क्‍योंकि शो के फैंस और दर्शकों को भी मौका मिलेगा, सेट पर आकर इसके अतरंगी कलाकारों से मिलने और अपना टैलेंट दिखाने का। OTT पर कब और कहां देख सकेंगे 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3''द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3' अगले महीने 21 जून 2025 से शुरू हो रहा है। यह सिर्फ OTT प्‍लेटफॉर्म Netflix पर स्‍ट्रीम होगा। हर शनिवार को एक नए एपिसोड रात 8 बजे प्रसारित होगा। कपिल शर्मा के शब्‍दों में कहें तो शनिवार अब फिर से फनीवार बनेगा। नए सीजन के बारे में क्‍या बोले कपिल शर्माइस बीच, नेटफ्लिक्स ने दुनियाभर में शो के सुपरफैंस को लाइमलाइट में लाने की भी तैयारी की है। ओटीटी प्‍लेटफॉर्म ने लोगों को शो के मंच पर आने और अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए आमंत्रित क‍िया है। तो अगर आपके पास भी कुछ अनोखा और मजेदार टैलेंट है, तो अब आपके पास यह खास मौका है। अपने नए सीजन के बारे में कपिल शर्मा कहते हैं, 'इस बार सीजन-3 में हमारी बातचीत और अद्भुत मेहमानों के अलावा, नेटफ्लिक्स और द ग्रेट इंडियन कपिल शो कुछ अलग और स्‍पेशल कर रहे हैं। हमें मिले प्यार के लिए धन्यवाद के तौर में, हम अपने सुपरफैंस पर फोकस कर रहे हैं। उनकी कहानियां, उनके अनूठे टैलेंट्स को हम मंच देंगे।'
Loving Newspoint? Download the app now