Leo weekly Horoscope 12 to 18 may 2025 :यह सप्ताह आपकी सक्रियता और मानसिक चपलता का परिचायक होगा। जुगाड़ और योजनाओं की दक्षता से लाभ के नए द्वार खुल सकते हैं। विचारों में दृढ़ता और चरित्र में गंभीरता की वृद्धि होगी। सोच-समझ कर उठाया गया हर क़दम हारी बाज़ी को भी आपके पक्ष में मोड़ सकता है। सप्ताह की शुरुआत में कई जटिल कार्य सहज रूप से सधते दिखाई देंगे। व्यक्तित्व में आकर्षण का नया रंग उभरेगा। स्वास्थ्य सामान्य से बेहतर रहेगा, जबकि पारिवारिक जीवन में संतोष की बयार बहती प्रतीत होगी। किसी अनुज से जुड़ी कोई शुभ सूचना प्रसन्नता प्रदान करेगी। वहीं माता-पिता के व्यवहार से मन विचलित हो सकता है। स्वयं और जीवनसाथी दोनों के स्वास्थ्य को लेकर सावधानी अपेक्षित है। अतिउत्साह में कोई अनुचित निर्णय न लें। किसी अनुभवी की सलाह आपको उलझनों से बाहर निकाल सकती है। बौद्धिक कौशल किसी महत्त्वपूर्ण कार्य को सुलझाने में सहायक होगा। क़ानूनी विवादों में समाधान की संभावनाएं बन सकती हैं।सप्ताह के मध्य में आपको प्रशंसा और आलोचना दोनों का सामना करना पड़ सकता है। रुके हुए कार्यों में गति आएगी, परंतु किसी भी निर्णय में जल्दबाज़ी न करें। भावनात्मक आवेश से बचें और किसी के साथ टकराव न होने दें। महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी कुछ कष्ट हो सकता है। कीमती वस्तुओं की सुरक्षा को लेकर सजग रहें। मानसिक अशांति और चिड़चिड़ापन बढ़ सकता है। कहीं से आकस्मिक हानि और लाभ दोनों की संभावना है। विवेक से हटकर कोई निर्णय परेशानी ला सकता है। सौभाग्यवश, इस दौरान किसी बुद्धिमान व अनुभवी व्यक्ति की डिजिटल संगति आपका मार्गदर्शन करेगी।सप्ताह के अंत में किसी वृद्ध परिजन से भावनात्मक बल प्राप्त होगा। व्यापारियों को पुराने निवेश से लाभ के संकेत मिलेंगे, और व्यवसाय में विस्तार हेतु नई संभावनाएं मन में जन्म लेंगी। हालांकि, किसी परिचित से जुड़ी अप्रिय सूचना आपको मानसिक रूप से विचलित कर सकती है। बीते सप्ताह की व्यग्रता की तुलना में इस सप्ताह राहत मिलेगी, फिर भी कुछ आलोचनाएँ पीठ पीछे कानों तक पहुँच सकती हैं। यौन आकर्षण में कमी और मानसिक अस्पष्टता का अनुभव हो सकता है। प्रतिष्ठा को लेकर सतर्क रहें। संतान से जुड़ी उलझनें बढ़ सकती हैं। यदि गलतफ़हमियों को तूल दिया गया तो तिल का ताड़ बनते देर नहीं लगेगी, अतः संवाद ही समाधान है। शुभ रंग- लाल, केसरियाशुभ अंक- 3, 9
You may also like
45 जिलों में आज तेज आंधी-बारिश का अलर्ट
Through Ramcharitmanas India Gives Strong Message To Pakistan: बिनय न मानत जलधि जड़…भारतीय वायुसेना ने रामचरितमानस के इस दोहे से दिया पाकिस्तान को संदेश
विधायक कंवरलाल मीणा की बढ़ी मुश्किलें! एसीजेएम कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी का वारंट, 14 तक सरेंडर के आदेश
Bulandshahr News: पोती को भगा ले गया दादा, मिलने के कुछ दिन बाद पेट दर्द हुआ, जांच में 6 माह की गर्भवती निकली किशोरी
सिर्फ एक सपने के चलते हुआ था जैन धर्म के इस अद्भुत मंदिर का निर्माण, वीडियो में जानें इसके निर्माण की अनोखी कहानी