चंडीगढ़ : पंजाब में हाल ही में आई बाढ़ के कारण जब पंजाब इलाके में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर जमा भारी पानी की वजह से बॉर्डर पर तैनात पाकिस्तानी रेंजर अपनी चौकियां छोड़कर पीछे हट गए थे। तब पाक रेंजरों की इन चौकियों पर पाकिस्तानी तस्करों ने कब्जा कर लिया था। जिसका इस्तेमाल उन्होंने भारत में ड्रग्स और हथियारों की सप्लाई करने के लिए ड्रोन उड़ाने के लिए किया था।
सबसे ज्यादा तस्करी पंजाब में फिरोजपुर में
जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी रेंजरों की चौकियों से तस्करों ने सबसे अधिक ड्रोन पंजाब में फिरोजपुर इलाके के लिए टेक ऑफ कराए। जहां दोनों तरफ दूर-दूर तक पानी ही पानी जमा हो गया था। ऐसे में जब भारत से बीएसएफ और पाकिस्तान से रेंजर अपनी-अपनी कुछ चौकियों से चारों तरफ पानी जमा होने की वजह से पीछे हट गए थे। वहीं इन चौकियों का इस्तेमाल पाकिस्तानी तस्करों ने भारत में ड्रोन से स्मगलिंग करने के लिए किया था। ताकि बॉर्डर के नजदीक से ड्रोन को उड़ाने पर वह पंजाब में अंदर तक पहुंच सके।
भारत बॉर्डर के नजदीक आकर उड़ाए ड्रोन
जानकारी के अनुसार, असल में पाकिस्तानी तस्करों द्वारा पंजाब में माविक क्लासिक 3 जैसे कम दूरी तक उड़ान भरने वाले ड्रोन अधिक इस्तेमाल किए जा रहे हैं। बाढ़ आने से दोनों देशों की तरफ से ड्रोन को उड़ाने और फिर उसे भारत में पंजाब की तरफ कहीं खेतों में या किसी खाली जगह पर उतारने के लिए अधिक लंबी दूरी तक उड़ान भरना था। जो की उन ड्रोन की क्षमता से बाहर था। ऐसे में पाक तस्करों ने भारत बॉर्डर के नजदीक आकर रेंजरों की चौकियों से ड्रोन उड़ाए। हालांकि, बाढ़ के दौरान ड्रोन उड़ाने के मामले कम सामने आए। लेकिन मौका लगते ही पाकिस्तान से भारत की तरफ ड्रग्स और हथियारों की सप्लाई करने के लिए ड्रोन भेजे गए।
बाढ़ के दौरान ड्रोन में बढ़ोत्तरी
जबकि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी तस्करों ने भारत के लिए सबसे कम ड्रोन उड़ाए थे। लेकिन उस दौरान भी ड्रोन के कुछ मामले सामने आए थे। बाढ़ के दौरान यह बढ़ गए थे। पंजाब में अभी भी ड्रग्स और हथियारों की सप्लाई करने के लिए तस्कर ड्रोन का ही सबसे अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं। इन्हें रोकने के लिए भारत की तरफ से लगातार एंटी ड्रोन सिस्टम और अन्य उपाए किए जा रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद पाक तस्कर ड्रोन से ड्रग्स की तस्करी कर रहे हैं।
You may also like

आइसलैंड की वादियों में गूंजा शंकर महादेवन का जादू, दोस्तों संग गाया 'दिल धड़कने दो'

Amit Shah: महाराष्ट्र में BJP को बैसाखियों की जरूरत नहीं, अमित शाह ने मुंबई में नए पार्टी कार्यालय की आधारशिला रखते हुए कही बड़ी बात

मेरा पति नपुंसक है, मुझे 90 लाख का गुजारा भत्ता चाहिए… हाईकोर्ट ने पूछा- सबूत` कहाँ है?

डीएसटी और थाना टीडी की संयुक्त कार्रवाई: भूमिगत टैंक से अवैध बायोडीजल बेचता आरोपी गिरफ्तार, दो टैंक जब्त

इंदौर में दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों से यौन हिंसा का आरोप, बीसीसीआई ने पुलिस की तारीफ़ की




