रावलपिंडी: पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन में पेशावर जाल्मी के लिए कप्तानी कर रहे बाबर आजम की हालत खराब है। बाबर आजम की अगुवाई में ना सिर्फ टीम को बैक टू बैक दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है बल्कि वे खुद भी बल्लेबाजी में बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं। इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ मुकाबले में बाबर आजम सिर्फ 3 गेंद में 1 रन बनाकर आउट हो गए। बैटिंग में उनके खराब प्रदर्शन के कारण ही पेशावर जाल्मी को लगातार दूसरे मैच में हार मुंह देखना पड़ा है।बाबर आजम टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ियों में माने जाते हैं, लेकिन अपने घरेलू लीग क्रिकेट में भी उनका बल्ला नहीं बोल रहा है। इससे पहले टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में बाबर आजम क्वेटा ग्लेडियेटर्स के खिलाफ तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे। क्वेटा के खिलाफ मोहम्मद आमिर ने सिर्फ दो गेंद में बाबर को आउट कर दिया था। वहीं अब इस्लामाबाद के खिलाफ भी उनकी बत्ती गुल हो गई। 141 रन के स्कोर पर ढेर हो गई पेशावरइस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ मुकाबले में पेशावर जाल्मी की टीम सिर्फ 141 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेशावर जाल्मी के लिए इस मैच में मोहम्मद हारिस इकलौते ऐसे बल्लेबाज थे जो इस्लामाबाद के गेंदबाजों के खिलाफ लड़ते रहे हैं। हारिस ने पेशावर के लिए 47 गेंद में 87 रन बनाए। हारिस को छोड़ दिया जाए तो पूरी टीम की हालत खराब रही। हारिस के अलावा पेशावर के लिए मिचेल ओवेन और हुसैन तलत ही दहाई के अंक तक पहुंच सके। इसके अलावा टीम के सभी बल्लेबाज सिंगल डिजिट में रहे। वहीं बात करें इस्लामाबाद यूनाइटेड की तो मैच में टीम के कप्तान शादाब खान ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। बल्लेबाजी में टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। पहला विकेट सिर्फ 9 रन के स्कोर पर गिर गया था, लेकिन इसके बाद साहिबजादा फरहान और कॉलिन मुनरो ने मिलकर पेशावर के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर रख दी। फरहान ने टीम के लिए दमदार 106 रनों की पारी खेली। वहीं मुनरो ने 40 रनों का योगदान दिया जबकि मिडिल ऑर्डर में सलमान आगा ने 15 गेंद में 30 रन बनाए। इस तरह इस्लामाबाद ने 102 रन से मैच को जीत लिया।
You may also like
फेक पेमेंट ऐप्स आपके पैसे लूटने के लिए तैयार हैं, जानिए इससे कैसे बचे, धोखाधड़ी का शिकार होने पर क्या करें, जानिए सबकुछ यहां
लहसुन छीलने का ऐसा तरीका पहले नहीं देखा होगा, एक बार में ही निकल जाएंगे सारे छिलके ☉
गाल ब्लैडर (पित्त की थैली) की पथरी 3 से 5 दिन में हो गया छू मंतर ☉
शरीर में दिखने लगते हैं ये संकेत जब बढ़ने लगता है कोलेस्ट्रॉल. हार्ट अटैक का बन सकता है कारण, जानें नॉर्मल लेवल ☉
Ghaziabad News: मुझे कैंसर है, नहीं चाहता इलाज में ज्यादा खर्च हो...पत्नी को गोली मारकर पति ने की आत्महत्या