भोपाल: भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव के बीच, हैकर्स ने मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की ऑफिशियल वेबसाइट को हैक कर लिया। शनिवार को हुई इस घटना में, हैकर्स ने वेबसाइट पर 'यू हैव बीन हैक्ड पीएफए साइबर फोर्स' लिख दिया। साथ ही, उन्होंने 'ऑपरेशन बुनयान-अल-मरसूस' का भी जिक्र किया। बीजेपी आईटी सेल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वेबसाइट को ठीक कर दिया। पार्टी के सूत्रों का कहना है कि हैकर्स ने बीजेपी की राष्ट्रीय वेबसाइट को भी हैक करने की कोशिश की थी। 404 Error लिखा आ रहाशनिवार की सुबह, कुछ यूजर्स ने MP BJP की वेबसाइट पर एक पाकिस्तानी ऑपरेशन का नाम देखा। हालांकि, अब वेबसाइट पर 'भारतीय जनता पार्टी' और '404' लिखा हुआ आ रहा है। बीजेपी आईटी सेल को जैसे ही वेबसाइट हैक होने की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत इसे ठीक करने का काम शुरू कर दिया। जानकारी मिलते ही किया रिस्टोरबीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि उन्हें सुबह वेबसाइट हैक होने की जानकारी मिली थी। उन्होंने कहा कि टीम ने जानकारी मिलते ही इसे रिस्टोर कर लिया। हालांकि, अग्रवाल ने पार्टी की राष्ट्रीय वेबसाइट हैक होने की बात से इनकार किया है। वेबसाइट पर 'ट्राई अगेन 404' लिखा हुआ आ रहा था। अरबी भाषा से लिया ऑपरेशनहैक की गई वेबसाइट के होमपेज पर 'यू हैव बीन हैक्ड पीएफए साइबर फोर्स' लिखा हुआ था। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि वेबसाइट को किसने हैक किया है। हैक की गई वेबसाइट पर 'ऑपरेशन बुनयान-अल-मरसूस' का जिक्र प्रमुखता से किया गया था। यह ऑपरेशन अरबी भाषा से लिया गया है, जिसका अर्थ है 'शीशे से बनी मजबूत दीवार'। इस ऑपरेशन के बारे में पाकिस्तान की तरफ से भी बयान आया था। नेशनल वेबसाइट को भी हैक करने की कोशिशबीजेपी संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि वेबसाइट को 15 से 20 मिनट में रिस्टोर कर लिया गया। फिलहाल वेबसाइट खोलने पर ‘EROR’ दिख रहा है। बीजेपी सूत्रों ने बताया कि हैकर्स ने MP के साथ ही बीजेपी की राष्ट्रीय वेबसाइट को भी हैक करने की कोशिश की थी। हालांकि, बीजेपी की तरफ से इसे लेकर अब तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
You may also like
कैंसर-हार्टअटैक जैसी 10 बीमारियों से बचाती है रम.., बस पीने का सही तरीका पता होना चाहिए.., ˠ
Rajiv Yuva Vikas Yojana 2025: आवेदकों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट! ऐसे चेक करें लिस्ट में आपका नाम है या नहीं?
कैंसर का ऐसा घरेलु इलाज, जो लास्ट स्टेज में भी करता है काम ˠ
'सुरक्षित हूं… लेकिन दुखी हूं', कृति खरबंदा ने साझा की दिल की उलझन
12 दिन तक प्यार में डूबा रहा पति 13वें दिन टूटा खुशियों का महल, खूबसूरत बीवी के पीछे छिपा था हैरान कर देने वाला सच