नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए कमाल का शतक ठोक दिया। पंजाब के करीब 250 रन का पीछा करते हुए अभिषेक अकेले ही पूरी टीम पर भारी पड़ गए। इधर आईपीएल का रोमांच चल ही रहा था इधर पाकिस्तान सुपर लीग में भी गजब हो गया। पाकिस्तान के वाइट बॉल कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पीएसएल में गजब की सेंचुरी ठोक दी। रिजवान ने किया पीएसएल में कमालपाकिस्तान सुपर लीग के एक मैच में मोहम्मद रिजवान के शानदार शतक की बदौलत मुल्तान सुल्तांस ने कराची किंग्स के सामने 235 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रिजवान ने नाबाद 105 रन बनाए। रिजवान की इस पारी में 9 चौके और 5 छक्के शामिल थे। मुल्तान सुल्तांस ने 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 234 रन बनाए। कराची किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
मुल्तान की तगड़ी शुरुआतमैच में मुल्तान सुल्तांस ने बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की। रिजवान और शाई होप ने पहले पांच ओवरों में 55 रन जोड़े। रिजवान ने तेजी से रन बनाए, जबकि होप ने स्ट्राइक रोटेट करने पर ध्यान दिया। हसन अली ने होप को छठे ओवर की पहली गेंद पर आउट कर दिया। होप ने 8 रन बनाए। इसके बाद, रिजवान ने उस्मान खान के साथ 27 रनों की साझेदारी की। उस्मान खान 15 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हो गए। फिर, रिजवान और कामरान गुलाम ने मिलकर 63 रनों की साझेदारी की। गुलाम ने 19 गेंदों में 36 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था। अब्बास अफरीदी ने उन्हें 15वें ओवर में आउट किया। रिजवान ने इसके बाद माइकल ब्रेसवेल के साथ मिलकर तेजी से रन बनाए। दोनों ने मिलकर सिर्फ 32 गेंदों में 89 रनों की अटूट साझेदारी की। ब्रेसवेल 17 गेंदों में 44 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के लगाए। कराची किंग्स के गेंदबाजों में हसन अली, अब्बास अफरीदी और खुशदिल शाह को एक-एक विकेट मिला।Captain Rizwan leads from the front with a sensational century! 💯#HBLPSLX | #ApnaXHai | #KKvMS pic.twitter.com/luSCgUZx4F
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) April 12, 2025
You may also like
दलित बच्ची की चीख न सुनाई पड़े, इसलिए मुँह में कपड़ा ठूँस देता था फैजल, दाँतों से…..लडकियों के साथ ऐसा वहशीपना… कलेजा चीर देता है ㆁ
दिल्ली में प्रेमिका की हत्या के बाद आरोपी ने दूसरी शादी की
Bank Holidays April 2025: Banks to Remain Closed for 3 Consecutive Days—Full Holiday List Inside
मिलीभगत न होती तो डीपफ़ेक वाले डीपजेल में होते : अखिलेश यादव
धर्मपाल सिंह ने मशाल जलाकर किया डा. आम्बेडकर मैराथन का शुभारम्भ