मुंबई : आगामी स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अपनी एनसीपी पार्टी की बैठक बुलाई है। पांच दिनों तक चलने वाली बैठक में पार्टी संगठन संरचना, स्थानीय चुनौतियां, राज्य और जिला नेतृत्व के बीच समन्वय जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करेगी जिसकी सोमवार से शुरुआत हो गई है।
बैठक का लक्ष्य संगठन को मजबूत करना
इस बैठक में मराठवाडा, उत्तर महाराष्ट्र, पश्चिम महाराष्ट्र, विदर्भ और कोकण-मुंबई विभाग की जिलेवार बैठक होगी। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे ने बताया कि इस बैठक का लक्ष्य संगठन को मजबूत करना और स्थानीय चुनावों में राष्ट्रवादी कांग्रेस की प्रभावी जीत सुनिश्चित करना है।
7 नवंबर तक चलेगी बैठक
सोमवार को वरली डोम में उपमुख्यमंत्री अजित पवार और प्रदेश अध्यक्ष व सांसद सुनील तटकरे ने बैठक शुरू की। यह बैठक 7 नवंबर तक चलेगी। बैठक के पहले दिन छत्रपति संभाजी नगर, जालना, बीड और हिंगोली जिलों की समीक्षा की गई। बैठकों में वर्तमान संगठन संरचना, स्थानीय चुनौतियां और राज्य व जिला नेतृत्व के बीच समन्वय जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे ने जिला और तालुका प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी नेतृत्व की ओर से उन्हें पूरी मदद और समर्थन दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्थानीय नेतृत्व को सर्वेक्षण रिपोर्ट, प्रचार टीमों और आवश्यक संसाधनों के माध्यम से पूरा सहयोग मिलेगा। हमारा लक्ष्य है संगठन को मजबूत करना और स्थानीय चुनावों में राष्ट्रवादी कांग्रेस की प्रभावी जीत सुनिश्चित करना है।
राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्षाच्या जिल्हानिहाय आढावा बैठकीत परभणी, नांदेड, लातूर आणि सिंधुदुर्ग या जिल्ह्यांचा सविस्तर आढावा घेण्यात आला. जिल्ह्यांतील संघटनात्मक बांधणी, कार्यकर्त्यांची स्थिती तसंच आगामी निवडणुकांच्या दृष्टीकोनातून तळागाळात चाललेल्या तयारीबाबत महत्त्वपूर्ण चर्चा… pic.twitter.com/5DnPqynmiH
— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) November 3, 2025
मुंबई में जिलावार बैठकों का आयोजन
बैठक में राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धनंजय मुंडे, नरहरी झिरवल, रुपाली चाकणकर और संजय खोडके उपस्थित थे। समितियों के कार्य की समीक्षा करते हुए संगठन को अधिक मजबूत और परिणामकारी बनाने की रणनीति तय की गई। बता दें कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने 3 से 7 नवंबर के बीच मुंबई के वर्ली डोम में जिलावार बैठकों का आयोजन किया है।
पार्टी को मजबूत करने को लेकर बैठक
एनसीपी (एपी) के प्रवक्ता संजय तटकरे ने बताया कि यह बैठक सिर्फ समीक्षा तक सीमित नहीं हैं, बल्कि पार्टी में संवाद और समन्वय को अधिक प्रभावी बनाने का यह प्रयास हैं। स्थानीय मुद्दों का समय पर समाधान और जिला स्तर पर संगठन की शक्ति बढ़ाना भी उद्देश्य है। बैठक में वर्तमान संगठनात्मक ढांचे की समीक्षा, स्थानीय चुनौतियों की पहचान और राज्य व जिला नेतृत्व के बीच समन्वय में सुधार पर ध्यान केंद्रित किया जा जाएगा।
You may also like

मप्रः मंडी शुल्क की चोरी करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश

अभ्युदय मध्य प्रदेश आयोजन के तीन दिन जनता के लिए रहे आनंददायी

भोपालः राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने करोड़ों के विकास कार्यों का किया भूमि-पूजन

मप्रः किसानों को 10 घंटे विद्युत आपूर्ति के लिए बिजली कंपनी कृत संकल्पित

मुगलों द्वारा भारत लाई गई 8 प्रसिद्ध व्यंजन




