बॉलीवुड के दिग्गज स्टार धर्मेंद्र को 12 नवंबर को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। 89 वर्षीय एक्टर मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे। उनका इलाज कर रहे डॉ. प्रतित समदानी ने बताया था कि धर्मेंद्र जी को सुबह साढ़े सात बजे छुट्टी दे दी गई। परिवार चाहता है कि उनका इलाज घर से किया जाए। पर सवाल उठ रहा है कि क्या धर्मेंद्र की अस्पताल से छुट्टी पहली पत्नी प्रकाश कौर के कारण करवाई गई? क्या प्रकाश कौर चाहती थीं कि धर्मेंद्र को वापस घर ले आएं? इसका जवाब अब डॉक्टर प्रतित समदानी ने दिया है।
धर्मेंद्र को 10 नवंबर को सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहां वह लगातार डॉक्टरों की निगरानी में थे। धर्मेंद्र को वेंटिलेटर पर शिफ्ट करने की भी खबरें आई थीं। हाय-तौबा तो तब मची जब धर्मेंद्र के निधन की खबरें आईं। इस पर एक्टर का परिवार बुरी तरह भड़क गया। हेमा मालिनी ने इसे गैर-जिम्मेदाराना रवैया बताया। बाद में बेटे सनी देओल की टीम ने हेल्थ अपडेट दिया था कि धर्मेंद्र जी की सेहत में सुधार हो रहा है। उन पर इलाज का असर हो रहा है। फिर कुछ घंटे बाद ही धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
धर्मेंद्र के डॉक्टर बोले- धरम जी के दोनों बेटे और प्रकाश कौर चाहते थे कि वो घर लौट आएं
डॉ. प्रतित समदानी ने विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में बताया कि धर्मेंद्र के दोनों बेटे- सनी और बॉबी देओल और पत्नी प्रकाश कौर चाहती थीं कि धर्मेंद्र वापस अपने घर आ जाएं और समय घर पर बिताएं। इसलिए धर्मेंद्र को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। प्रतित समदानी बोले, 'स्पष्ट रूप से, किसी कारण से, दोनों भाई (सनी देओल और प्रकाश कौर) और उनकी मां प्रकाश कौर चाहते थे कि धर्मेंद्र अपने घर लौट आएं और उनके साथ रहें जहां उन्होंने अपने जीवन का एक बड़ा हिस्सा बिताया है।' मालूम हो कि अब काफी समय से धर्मेंद्र और प्रकाश कौर एक साथ उनके फार्महाउस पर रहने लगे थे। वहां पर एक्टर फल और सब्जियां उगाते थे और गाय-भैंसे पाल रखी हैं।
सनी और बॉबी देओल पिता को आराम दिलाने के लिए जरूरी इंतजाम कर रहे थे
डॉक्टर ने आगे कहा, 'संकट की इस घड़ी में हम देओल परिवार के साथ हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि धर्मेंद्र जी का स्वास्थ्य ठीक हो जाए।' प्रतित समदानी ने फिर बताया कि सनी, बॉबी और परिवार के बाकी सदस्य अपने पिता धर्मेंद्र के इलाज के दौरान उन्हें आरामदायक महसूस कराने के लिए सभी जरूरी इंतजाम और सावधानियां बरत रहे थे।
डॉक्टर से धर्मेंद्र के परिवार ने पूछी थी घर ले जाने की बात, फिर हुए डिस्चार्ज
धर्मेंद्र के परिवार ने पहले ब्रीच कैंडी अस्पताल से पूछा था कि क्या उन्हें घर ले जाने की अनुमति है। इसके बाद धर्मेंद्र को परिवार जुहू वाले बंगले पर लेकर आ गया और उनके डिस्चार्ज की खबर ने हर किसी को चौंका दिया। प्रतित समदानी ने बताया कि परिवार ने फैसला किया कि धर्मेंद्र का इलाज डॉक्टरों की निगरानी में घर पर ही किया जाएगा।
हेमा मालिनी ने बताया अब कैसी है धर्मेंद्र की हालत, कहा- हमारे लिए दुआ करें
वहीं, धर्मेंद्र के डिस्चार्ज होने के बाद परिवार ने बयान जारी किया था कि परिवार की निजता का सम्मान करें और किसी भी तरह के कयास या अटकलें न लगाएं। उन्होंने सभी की दुआओं और प्रार्थना के लिए भी आभार जताया था। धर्मेंद्र की हालत अब कैसी है और घर में क्या माहौल है, इसका अपडेट देते हुए हेमा मालिनी ने सुभाष के. झा से कहा, 'यह मेरे लिए बिल्कुल भी आसान समय नहीं है। धरमजी की सेहत हमारे लिए बड़ी चिंता का विषय है। उनके बच्चे रात भर सो नहीं पा रहे हैं। मैं इस वक्त कमजोर नहीं पड़ सकती। बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं। लेकिन हां, मुझे खुशी है कि वह घर वापस लौट आए हैं। इस बात की राहत है कि वह अस्पताल से बाहर आ गए। इस समय उन्हें अपने लोगों के बीच रहने की जरूरत है, और बाकी तो सब ऊपर वाले के हाथ में है। प्लीज हमारे लिए दुआ करें।'
धर्मेंद्र को 10 नवंबर को सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहां वह लगातार डॉक्टरों की निगरानी में थे। धर्मेंद्र को वेंटिलेटर पर शिफ्ट करने की भी खबरें आई थीं। हाय-तौबा तो तब मची जब धर्मेंद्र के निधन की खबरें आईं। इस पर एक्टर का परिवार बुरी तरह भड़क गया। हेमा मालिनी ने इसे गैर-जिम्मेदाराना रवैया बताया। बाद में बेटे सनी देओल की टीम ने हेल्थ अपडेट दिया था कि धर्मेंद्र जी की सेहत में सुधार हो रहा है। उन पर इलाज का असर हो रहा है। फिर कुछ घंटे बाद ही धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
धर्मेंद्र के डॉक्टर बोले- धरम जी के दोनों बेटे और प्रकाश कौर चाहते थे कि वो घर लौट आएं
डॉ. प्रतित समदानी ने विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में बताया कि धर्मेंद्र के दोनों बेटे- सनी और बॉबी देओल और पत्नी प्रकाश कौर चाहती थीं कि धर्मेंद्र वापस अपने घर आ जाएं और समय घर पर बिताएं। इसलिए धर्मेंद्र को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। प्रतित समदानी बोले, 'स्पष्ट रूप से, किसी कारण से, दोनों भाई (सनी देओल और प्रकाश कौर) और उनकी मां प्रकाश कौर चाहते थे कि धर्मेंद्र अपने घर लौट आएं और उनके साथ रहें जहां उन्होंने अपने जीवन का एक बड़ा हिस्सा बिताया है।' मालूम हो कि अब काफी समय से धर्मेंद्र और प्रकाश कौर एक साथ उनके फार्महाउस पर रहने लगे थे। वहां पर एक्टर फल और सब्जियां उगाते थे और गाय-भैंसे पाल रखी हैं।
सनी और बॉबी देओल पिता को आराम दिलाने के लिए जरूरी इंतजाम कर रहे थे
डॉक्टर ने आगे कहा, 'संकट की इस घड़ी में हम देओल परिवार के साथ हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि धर्मेंद्र जी का स्वास्थ्य ठीक हो जाए।' प्रतित समदानी ने फिर बताया कि सनी, बॉबी और परिवार के बाकी सदस्य अपने पिता धर्मेंद्र के इलाज के दौरान उन्हें आरामदायक महसूस कराने के लिए सभी जरूरी इंतजाम और सावधानियां बरत रहे थे।
डॉक्टर से धर्मेंद्र के परिवार ने पूछी थी घर ले जाने की बात, फिर हुए डिस्चार्ज
धर्मेंद्र के परिवार ने पहले ब्रीच कैंडी अस्पताल से पूछा था कि क्या उन्हें घर ले जाने की अनुमति है। इसके बाद धर्मेंद्र को परिवार जुहू वाले बंगले पर लेकर आ गया और उनके डिस्चार्ज की खबर ने हर किसी को चौंका दिया। प्रतित समदानी ने बताया कि परिवार ने फैसला किया कि धर्मेंद्र का इलाज डॉक्टरों की निगरानी में घर पर ही किया जाएगा।
हेमा मालिनी ने बताया अब कैसी है धर्मेंद्र की हालत, कहा- हमारे लिए दुआ करें
वहीं, धर्मेंद्र के डिस्चार्ज होने के बाद परिवार ने बयान जारी किया था कि परिवार की निजता का सम्मान करें और किसी भी तरह के कयास या अटकलें न लगाएं। उन्होंने सभी की दुआओं और प्रार्थना के लिए भी आभार जताया था। धर्मेंद्र की हालत अब कैसी है और घर में क्या माहौल है, इसका अपडेट देते हुए हेमा मालिनी ने सुभाष के. झा से कहा, 'यह मेरे लिए बिल्कुल भी आसान समय नहीं है। धरमजी की सेहत हमारे लिए बड़ी चिंता का विषय है। उनके बच्चे रात भर सो नहीं पा रहे हैं। मैं इस वक्त कमजोर नहीं पड़ सकती। बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं। लेकिन हां, मुझे खुशी है कि वह घर वापस लौट आए हैं। इस बात की राहत है कि वह अस्पताल से बाहर आ गए। इस समय उन्हें अपने लोगों के बीच रहने की जरूरत है, और बाकी तो सब ऊपर वाले के हाथ में है। प्लीज हमारे लिए दुआ करें।'
You may also like

मारुति की इस टॉप सेलिंग SUV की बिक्री हुई धड़ाम! Sonet और 3XO से भी पिछड़ी

हरिद्वार में देवभूमि पूर्णिमा महोत्सव बना आस्था का महाकुंभ, करौली शंकर महादेव धाम में हुआ भव्य आयोजन

50 घंटे से ज्यादा का वक्त... दिल्ली ब्लास्ट की अब तक किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली जिम्मेदारी, किस पर शक?

ChatGPT पर मिलेंगे दोस्त, कर पाएंगे ग्रुप चैट और मैसेज, OpenAI ने कर ली Microsoft Teams को टक्कर देने की तैयारी

Tata Motors Share: लिस्टिंग के बाद से ही गिर रहा है टाटा मोटर्स का शेयर, क्या खरीदारी का है मौका?




