बेंगलुरु : कर्नाटक में लोकायुक्त ने आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर कर्नाटक रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड (KRIDL) के एक पूर्व क्लर्क के ठिकानों पर छापेमारी की। इस क्लर्क की मंथली सैलरी 15 हजार रुपये थी, मगर छापे में 30 करोड़ रुपये से ज़्यादा की संपत्ति मिली है। उसने एक इंजीनियर के साथ मिलकर 72 करोड़ रुपये का घोटाला किया था। लोकायुक्त की टीम जब काजगात खंगालने लगी तो हैरान रह गई। क्लर्क ने अपने परिवार एवं रिश्तेदारों के नाम पर कई घर, ज़मीन और लाखों की जूलरी खरीद रखी थी।
कलाकप्पा निदागुंडी के घर पर छापा
कर्नाटक लोकायुक्त की टीम ऐसे सरकारी कर्मचारियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है, जिन्होंने अपनी आमदनी से अधिक संपत्ति जमा की है। इसी कड़ी में टीम ने शुक्रवार को कर्नाटक रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड में काम कर चुके क्लर्क कलाकप्पा निदागुंडी के घर में छापा मारा। लोकायुक्त अधिकारियों ने बताया कि यह क्लर्क कोप्पल जिले में काम करता था। वह पहले दिहाड़ी पर काम करता था। उसे हर महीने 15,000 रुपये की सैलरी मिलती थी। छापे में पता चला कि उसके पास 24 घर, 4 प्लॉट और 40 एकड़ खेत है। इसके अलावा 30 करोड़ रुपये से ज़्यादा की ऐसी प्रॉपर्टी मिली, जिसका कोई हिसाब नहीं था।
72 करोड़ से ज्यादा के घोटाले का आरोप
लोकायुक्त के मुताबिक, छापे के दौरान कलाकप्पा निदागुंडी के पास चार गाड़ियां, 350 ग्राम सोना और 1.5 किलो चांदी भी मिली। यह संपत्ति उसके, उसकी पत्नी और उसके भाई के नाम पर थीं। क्लर्क KRIDL के एक पूर्व इंजीनियर जेडएम चिंचोलकर के साथ मिलकर 72 करोड़ से ज्यादा रकम का घोटाला किया था। दोनों 96 अधूरे प्रोजेक्ट के फ़र्ज़ी कागज़ बनाकर पैसे लूटते रहे।
पांच सरकारी अधिकारियों से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी
बता दें कि कर्नाटक के लोकायुक्त ने मंगलवार को भी हासन, चिक्काबल्लापुरा, चित्रदुर्ग और बेंगलुरु में पांच सरकारी अधिकारियों से जुड़े ठिकानों पर तलाशी ली थी। उनके रडार पर कई विभागों के इंजीनियर, हेल्थ ऑफिसर, रेवेन्यू ऑफिसर हैं। 23 जुलाई को टीम ने एक आईएएस सहित आठ अधिकारियों से जुड़े 41 ठिकानों पर छापे मारे थे, जिसमें 37.42 करोड़ रुपये की संपत्ति बरामद हुई।
You may also like
LIC की इस स्कीम ने बदलˈ दी किस्मत – सिर्फ ₹93,000 के निवेश पर मिलेगा ₹5.45 लाख, जानिए पूरी प्लानिंग और फायदा
गठिया, अस्थमा और कब्ज का अचूकˈ इलाज है जिमीकंद. जानिए कैसे करता है ब्लॉकेज और कैंसर कोशिकाओं का खात्मा
IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल का आसान सा कैच छोड़कर माथा पीट रहे होंगे अंग्रेज, इंग्लैंड की लंका लगनी अब तय!
सहेली के प्यार में औरत सेˈ बना मर्द, लेकिन हो गई बड़ी गड़बड़, माथा पीट रहे दोनों
दुश्मन की मिट्टी से चमकता हैˈ ताज! 350 साल की खुबसूरती का ये है बड़ा राज