पूर्वी चंपारण: बिहार के पूर्वी चंपारण में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार के आखिर दिन सांसद और भोजपुरी गायक-एक्टर मनोज तिवारी ने एक सभा की थी। इस सभा में पहुंचने के बाद पायलटों ने हेलीकॉप्टर को रीफ्यूल किया। दरअसल फ्यूल कहीं उड़ान के दौरान कम न हो जाए, इसके लिए पायलटों ने सावधानी बरती और सभा स्थल पर बने हेलीपैड पर ही हेलीकॉप्टर में फ्यूल भरना शुरू कर दिया।
मनोज तिवारी की लेडी हेलीकॉप्टर पायलट
लेकिन रीफ्यूलिंग के दौरान जो कुछ दिखा, उसे देख आप भी हंस पड़ेंगे। दरअसल हेलीकॉप्टर में दो पायलट थे। एक अनुभवी और दूसरी यंग। दूसरी पायलट महिला थी। वो भी रीफ्यूलिंग के दौरान खुद हेलीकॉप्टर की चेकिंग कर दिख रही थीं। अब पब्लिक के बीच में चर्चा चल पड़ी कि 'देखो हियां तो पायलटाइन भी है। हेलीकॉप्टर उड़ाती है। बेटी कौनो से कम है क्या?'
रीफ्यूलिंग के दौरान लोगों की लग गई भीड़
महिला पायलट को देख लोगों का ध्यान सभा पर कम और उन पर ज्यादा था। कुछ लोग रीफ्यूलिंग के दौरान लेडी पायलट की मदद भी करने लगे। इसकी तस्वीर किसी ने कैमरे में रिकॉर्ड कर ली। अब इस वीडियो को लाखों लोग देख रहे हैं। आप भी वो वीडियो नीचे देख सकते हैं।
लोग कर रहे थे लेडी पायलट की तारीफ
आपको बता दें कि पूर्वी चंपारण जिले की सभी सीटों पर मतदान आज हुआ। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव में पूर्वी चंपारण जिले की भी बारी थी। इससे करीब 50 घंटे पहले मनोज तिवारी ने पूर्वी चंपारण में सभा की थी और उसी दौरान ये वाकया पेश आया। इस पूरे सीन का वीडियो स्थानीय लोगों ने बनाया। हालांकि लोग हेलीकॉप्टर की लेडी पायलट देख उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे थे।
मनोज तिवारी की लेडी हेलीकॉप्टर पायलट
लेकिन रीफ्यूलिंग के दौरान जो कुछ दिखा, उसे देख आप भी हंस पड़ेंगे। दरअसल हेलीकॉप्टर में दो पायलट थे। एक अनुभवी और दूसरी यंग। दूसरी पायलट महिला थी। वो भी रीफ्यूलिंग के दौरान खुद हेलीकॉप्टर की चेकिंग कर दिख रही थीं। अब पब्लिक के बीच में चर्चा चल पड़ी कि 'देखो हियां तो पायलटाइन भी है। हेलीकॉप्टर उड़ाती है। बेटी कौनो से कम है क्या?'
रीफ्यूलिंग के दौरान लोगों की लग गई भीड़
महिला पायलट को देख लोगों का ध्यान सभा पर कम और उन पर ज्यादा था। कुछ लोग रीफ्यूलिंग के दौरान लेडी पायलट की मदद भी करने लगे। इसकी तस्वीर किसी ने कैमरे में रिकॉर्ड कर ली। अब इस वीडियो को लाखों लोग देख रहे हैं। आप भी वो वीडियो नीचे देख सकते हैं।
मनोज तिवारी के हेलीकॉप्टर में फ्यूल खत्म हो गया था, फिर पायलट तो देखने के लिए इतना भीड़ लग गया। pic.twitter.com/dVU9NKYZTz
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) November 10, 2025
लोग कर रहे थे लेडी पायलट की तारीफ
आपको बता दें कि पूर्वी चंपारण जिले की सभी सीटों पर मतदान आज हुआ। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव में पूर्वी चंपारण जिले की भी बारी थी। इससे करीब 50 घंटे पहले मनोज तिवारी ने पूर्वी चंपारण में सभा की थी और उसी दौरान ये वाकया पेश आया। इस पूरे सीन का वीडियो स्थानीय लोगों ने बनाया। हालांकि लोग हेलीकॉप्टर की लेडी पायलट देख उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे थे।
You may also like

Delhi News: दिल्ली को फिर से डराने की कोशिश, इस फेमस इलाके में कार में 'आरडीएक्स' होने की सूचना से मचा हड़कंप

'कई किमी तक सुनाई दी गोलियों की आवाज', प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- जवानों ने कैसे किया 6 नक्सलियों का एनकाउंटर

छत्तीसगढ़: बीजापुर में मुठभेड़ के बाद एक माओवादी हिरासत में लिया गया (लीड-1)

लाल किला ब्लास्ट का जैश-ए-मोहम्मद वाला कनेक्शन, गृह मंत्रालय ने कहा- देश में बड़े धमाके की थी प्लानिंग

सीबीआई ने रिश्वतखोरी के आरोप में दो लोगों को किया गिरफ्तार




