अगली ख़बर
Newszop

विजय वर्मा को जब डिप्रेशन ने घेरा, आमिर खान की बेटी आइरा ने की मदद, एक्टर बोले- लव लाइफ पर भी असर करता है

Send Push
विजय वर्मा बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर माने जाते हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी जिंदगी के बेहद नाजुक दौर के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने डिप्रेशन का खुलासा किया। ये भी बताया कि आमिर खान की बेटी आइरा ने इस बीमारी से बाहर निकलने में उनकी काफी मदद की। उन्होंने ये भी कहा कि इस सबका लव लाइफ पर भी असर पड़ता है।

विजय वर्मा ने रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट 'चैप्टर 2' पर खुलकर बात की। उन्होंने याद करते हुए कहा, 'जब मैं छोटा था तो मैं अपने पिता से बहुत प्रभावित था। वे बिजनेस टूर पर जाते और गिफ्ट्स लेकर लौटते। उनकी पर्सनैलिटी बहुत डायनैमिक थी। तेजस्वी, गुस्सैल और अनप्रिडैक्टिबल। ये बात मुझे हैरान कर देती थी।'

'वे मुझसे प्यार करते थे, लेकिन...'


वो आगे कहते हैं, 'जब मैं टीनएज के दिनों में था तो मेरे पिता के लिए मेरा प्यार कमजोर पड़ गया। वे मुझसे प्यार करते थे, लेकिन वे मुझसे बहुत सी ऐसी चीजें चाहते थे, जो मैं नहीं चाहता- मेरा करियर, मेरे दोस्त, यहां तक कि मैं अपना समय कैसे बिताता हूं। मेरी हर बात उन्हें परेशान करती थी।'


विरोध करने पर पिता को आता था गुस्सा

विजय के पिता चाहते थे कि वो फैमिली बिजनेस में शामिल हों। वो कहते हैं, 'दरअसल, मैं बिजनेस इंजॉय कर सकता था, लेकिन मुझे अपने पिता का साथ पसंद नहीं था। जैसे-जैसे मैं टीनएज में पहुंचा, उनका गुस्सा और भी बढ़ गया। जितना मैं विरोध करता, वो उतना ज्यादा गुस्सा हो जाते।' ऐसे में विजय ने अपना रास्ता खुद बनाया और छोटे-मोटे काम करने शुरू कर दिए, जो उनके पिता को नापसंद थे। विजय कहते हैं, 'उनका मानना था कि सिर्फ नौकर ही काम करते हैं। वे कहते थे- नौकरी करते हैं, हम धंधा करते हैं।'

घर छोड़ने की प्लानिंग की थी

अपने पिता से भिड़ने के बाद विजय ने उनकी किसी जर्नी के दौरान चुपके से घर छोड़ने की प्लानिंग की। लेकिन अपनी मां और बहन को रोता देखकर उनका इरादा बदल गया। उन्होंने कहा, 'मैंने उन्हें फोन किया और झूठ बोला कि मुझे स्कॉलरशिप मिली है और ये एक साल का कोर्स है। उन्होंने थोड़ा बुरा-भला कहा और चेतावनी दी कि मेरे लौटने से पहले तुम यहां से चले जाओ। इसलिए मैंने अपना सामान पैक किया और वहां से निकल गया। मैं कोई बवाल नहीं चाहता था।'

कोविड के दौरान मुंबई में अकेला था

विजय ने बताया कि FTII से कोर्स करने के बाद काम आसानी से नहीं मिला। उन्होंने लगभग एक दशक तक संघर्ष किया। कुछ काम नहीं आया, लेकिन एक दिन 'गली ब्वॉय' सामने था और उनकी जिंदगी बदल गई। फिर 'मिर्जापुर' वेब सीरीज से शोहरत मिली, लेकिन साल 2020 में कोविड लॉकडाउन ने सबकुछ रोक दिया। उन्होंने कहा, 'मैं मुंबई में अपार्टमेंट में बिल्कुल अकेला था। मेरे पास एक छोटी छत थी। उस आसमान ने मुझे बचा लिया। उस विराम ने मुझे एहसास दिलाया कि लगातार काम के पीछे भागते-भागते मैं कितना अकेला हो गया था।'

विजय को आइरा ने दी सलाह

इस दौरान वो आमिर खान की बेटी आइरा और एक्टर गुलशन दैवेया से 'जूम' (वीडियो कॉल) के जरिए उनसे बात करते थे। आइरा को उनमें कुछ लक्षण नजर आए। उन्होंने कहा, 'मेरी हालत बिगड़ती जा रही थी। आइरा ही सबसे पहले कहती थी- विजय, तुम्हें मूव करना शुरू करना होगा।' वो जूम पर ही वर्कआउट में उन्हें शामिल करवाती थीं। वो कहते थे- वो मेरी कोच जैसी थी।

डिप्रेशन और एंजाइटी का हुए शिकार

विजय काम नहीं कर पा रहे थे। वो कहते हैं, 'मुझे सीरियस डिप्रेशन और एंजाइटी का पता चला। मेरे डॉक्टर ने दवा लेने की सलाह भी दी। सूर्य नमस्कार के दौरान मैं बेहोश हो जाता और घंटों बिना वजह रोता रहता था। मुझे घर-परिवार छोड़ने और कई समय तक काम नहीं मिलने पर दुख था। फिर आइरा ने बताया कि थेरेपी लेना बुरा नहीं है। अगर आप चीजों को सुलझा नहीं पाते हो तो उसका गहरा असर होता है। ये आपकी लव लाइफ में भी दिखाई देता है। आप उन पैटर्न को तब तक दोहराते हैं, जब तक आप उनके बारे में बात नहीं करते। जब आपने बचपन में करीबी रिश्तों को टूटते देखा है, तो प्यार डर जैसा लगने लगता है। इसलिए आप लोगों को दूर धकेल देते हैं।'
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें