Next Story
Newszop

5 साल में 1500% से ज्यादा रिटर्न, एक ही दिन में अपर सर्किट, कहां पहुंची इस मल्टीबैगर शेयर की कीमत?

Send Push
नई दिल्ली: शेयर मार्केट में पिछले कुछ दिनों ने कई बड़े उतार-चढ़ाव आए हैं। हालांकि शुक्रवार को मार्केट तेजी के साथ बंद हुई थी। सेंसेक्स 1310.11 अंकों की तेजी के साथ 75,157.26 पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर शुक्रवार कोई शेयर ने भी निवेशकों की झोली भर दी। इनमें काफी तो ऐसे रहे जो अपर सर्किट पर जाकर रुके। इन्हीं शेयर में एक शेयर गोल्डियम इंटरनेशनल लिमिटेड (Goldiam International Ltd) का शेयर भी शामिल है। यह शेयर स्टॉक मार्केट में मल्टीबैगर बना हुआ है।शुक्रवार को गोल्डियम के शेयर में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा। इस तेजी के साथ यह शेयर चढ़कर 327 रुपये पर बंद हुआ। पिछले कुछ समय से इस शेयर में तेजी बनी हुई है। हालांकि यह साल इसके लिए काफी खराब निकला है। इस साल 1 जनवरी से लेकर अब तक इसमें 14 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। वहीं पिछले 6 महीने में यह शेयर करीब 11 फीसदी लुढ़का है। हालांकि एक साल और इससे ज्यादा समय में इसने अच्छा रिटर्न दिया है। क्यों लगा अपर सर्किट?गोल्डियम इंटरनेशनल लिमिटेड ज्वेलरी सेक्टर की बड़ी कंपनी है। कंपनी का ज्यादातर कारोबार अमेरिका और यूरोप में फैला हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन समेत दुनिया के कई देशों पर भारी टैरिफ लगाया है। हाल ही में उन्होंने चीन को छोड़ बाकी देशों को 90 दिनों के लिए रेसिप्रोकल टैरिफ से राहत दी है। ऐसे में निवेशकों ने इस शेयर पर भरोसा जताया और इसमें शुक्रवार को तेजी आई। एक साल में कितना रिटर्न?इस शेयर ने एक साल में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। एक साल पहले इसकी कीमत 181.25 रुपये थी। अब 327 रुपये है। ऐसे में इसका एक साल का रिटर्न 80 फीसदी से ज्यादा रहा है। अगर आपने एक साल पहले इस कंपनी के एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो आज उनकी वैल्यू 1.80 लाख रुपये होती। यानी एक साल में आपको एक लाख रुपये के निवेश पर 80 हजार रुपये का फायदा हो चुका होता। 5 साल में रॉकेट बना शेयर5 साल में यह शेयर रॉकेट बन गया है। 5 साल पहले इसकी कीमत 20 रुपये से भी कम थी। ऐसे में 5 साल में इसका रिटर्न करीब 1580 फीसदी रहा है। अगर आपने 5 साल पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते हो वह रकम बढ़कर आज 16.80 लाख रुपये हो चुकी होती। यानी 5 साल में एक लाख रुपये के निवेश पर 15 लाख रुपये से ज्यादा का फायदा हो चुका होता। डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।
Loving Newspoint? Download the app now