सूरत में रविवार को क्रिकेट के इतिहास में एक नया कीर्तिमान रचा गया। मेघालय के आकाश कुमार चौधरी ने रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सिर्फ 11 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर फर्स्ट-क्लास क्रिकेट का सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 25 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज आकाश ने अपनी तूफानी पारी से सबको हैरान कर दिया। उन्होंने इंग्लैंड के वेन व्हाइट का 12 गेंदों में अर्धशतक बनाने का पिछला विश्व रिकॉर्ड तोड़ा जो उन्होंने 2012 में लीसेस्टरशायर के लिए बनाया था।
लगातार ठोके 8 छक्केआकाश जब नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने आए तब मेघालय की टीम 576 रन बना चुकी थी और 6 विकेट गिर चुके थे। लेकिन आकाश ने आते ही अपना दबदबा दिखाना शुरू कर दिया। उन्होंने कुछ ही ओवरों में अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। उन्होंने लगातार 8 छक्के जड़े जिसमें से 6 छक्के उन्होंने एक ही ओवर में गेंदबाज लीमर डाबी को मारे। यह नजारा टी20 मैचों में भी दुर्लभ होता है। आकाश 14 गेंदों पर 50 रन बनाकर नाबाद रहे और उनकी इस पारी की बदौलत मेघालय ने 6 विकेट पर 628 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।
फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड इस प्रकार हैं:
फर्स्ट क्लास क्रिकेट का तगड़ा रिकॉर्डयह सिर्फ रणजी ट्रॉफी का रिकॉर्ड नहीं है बल्कि फर्स्ट-क्लास क्रिकेट के पूरे इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक है। इसने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दशकों पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। भारतीयों में इससे पहले जम्मू और कश्मीर के बंदेव सिंह का 15 गेंदों में अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड था जिसे आकाश ने आसानी से तोड़ दिया।
अपनी बल्लेबाजी के अलावा, आकाश ने बाद में नई गेंद से गेंदबाजी की और जल्दी ही एक विकेट भी लिया। यह उनके लिए एक यादगार दिन रहा। अरुणाचल प्रदेश 593 रनों से पीछे चल रही है।
लगातार ठोके 8 छक्केआकाश जब नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने आए तब मेघालय की टीम 576 रन बना चुकी थी और 6 विकेट गिर चुके थे। लेकिन आकाश ने आते ही अपना दबदबा दिखाना शुरू कर दिया। उन्होंने कुछ ही ओवरों में अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। उन्होंने लगातार 8 छक्के जड़े जिसमें से 6 छक्के उन्होंने एक ही ओवर में गेंदबाज लीमर डाबी को मारे। यह नजारा टी20 मैचों में भी दुर्लभ होता है। आकाश 14 गेंदों पर 50 रन बनाकर नाबाद रहे और उनकी इस पारी की बदौलत मेघालय ने 6 विकेट पर 628 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।
🚨 Record Alert 🚨
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 9, 2025
First player to hit eight consecutive sixes in first-class cricket ✅
Fastest fifty, off just 11 balls, in first-class cricket ✅
Meghalaya's Akash Kumar etched his name in the record books with a blistering knock of 50*(14) in the Plate Group match against… pic.twitter.com/dJbu8BVhb1
फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड इस प्रकार हैं:
- 11 गेंदें: आकाश कुमार चौधरी (मेघालय बनाम अरुणाचल प्रदेश, सूरत, 2025)
- 12 गेंदें: वेन व्हाइट (लीसेस्टरशायर बनाम एसेक्स, लीसेस्टर, 2012)
- 13 गेंदें: माइकल वैन वुरेन (ईस्टर्न प्रोविंस बी बनाम ग्रिकुआलैंड वेस्ट, क्रैडॉक, 1984/85)
- 14 गेंदें: नेड एकर्सली (लीसेस्टरशायर बनाम एसेक्स, लीसेस्टर, 2012)
- 15 गेंदें: खालिद महमूद (गुजरांवाला बनाम सरगोधा, गुजरांवाला, 2000/01)
- 15 गेंदें: बंदेव सिंह (जम्मू और कश्मीर बनाम त्रिपुरा, अगरतला, 2015/16)
फर्स्ट क्लास क्रिकेट का तगड़ा रिकॉर्डयह सिर्फ रणजी ट्रॉफी का रिकॉर्ड नहीं है बल्कि फर्स्ट-क्लास क्रिकेट के पूरे इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक है। इसने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दशकों पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। भारतीयों में इससे पहले जम्मू और कश्मीर के बंदेव सिंह का 15 गेंदों में अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड था जिसे आकाश ने आसानी से तोड़ दिया।
अपनी बल्लेबाजी के अलावा, आकाश ने बाद में नई गेंद से गेंदबाजी की और जल्दी ही एक विकेट भी लिया। यह उनके लिए एक यादगार दिन रहा। अरुणाचल प्रदेश 593 रनों से पीछे चल रही है।
You may also like

अमरोहा में सुहागरात से पहले दूल्हे की मौत, बेसुध हुई दुल्हन, डॉक्टर ने बताई ये वजह

विश्व प्रसिद्ध वैज्ञानिक जर्नल नेचर कम्युनिकेशंस में प्रकाशित होगा डॉ. धनंजय डे का शाेध पत्र

बांकेबिहारी मंदिर में फिर एक बुजुर्ग और महिला श्रद्धालु की बिगड़ी तबीयत

रामगंगा के किनारे बसी पीतलनगरी मुरादाबाद एक पवित्र नगरी : महंत रावल शिव प्रसाद

यूपीः मदरसे के अंदर मौलाना ने किया नाबालिग छात्रा से रेप-मच गया कोहराम




