अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ में एक सास और दामाद ने पवित्र रिश्ते की धज्जियां उड़ाकर रख दी हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। हर कोई उस मां को कोस रहा है जिसने अपनी ही बेटी का घर बसने से पहले उजाड़ दिया। अनीता देवी बेटी का रिश्ता तय होने के बाद दिसंबर 2024 से ही फोन पर दामाद राहुल से बातें करने लगी। अनीता के पति जितेंद्र का दावा है कि पहले दोनों थोड़ी देर बातें करते थे। बाद में दोनों 20-20 घंटे तक बतियाने लगे। इस पूरे मामले में एक नई जानकारी सामने आई है। जितेंद्र ने बताया कि राहुल को अनीता का नंबर अपने जीजा से मिला था। शादी इस साल अगस्त में होनी थी। राहुल का जीजा उत्तराखंड के रुद्रपुर में रहता है। वह हाथों में मेहंदी लगाने का काम करता है। वह भी दो से तीन बार अनीता से फोन पर बातचीत कर चुका है। राहुल जब अपने जीजा के पास गया तो वहीं से अनीता का नंबर ले लिया। इसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हो गई। शादी का कार्ड देने पति को बहन के घर भेजा और...जितेंद्र का कहना है कि वह पत्नी अनीता को अपने साथ किसी कीमत पर नहीं रखना चाहते, लेकिन बेटी की शादी के लिए रखे गए पैसे और जेवर वापस चाहते हैं। ये पैसे और जेवर अनीता अपने साथ लेकर भाग गई है। इस घटना का बेटी के ऊपर इतना असर पड़ा कि उसकी तबीयत खराब हो गई। शादी के कार्ड तक बंट गए थे। अनीता ने अपनी बहन के यहां जितेंद्र को बहाने से कार्ड देने के लिए भेजा और इधर दामाद के साथ जेवर और रुपये समेटकर फुर्र हो गई। उत्तराखंड में मिली है लोकेशनपति जितेंद्र का कहना है कि उन्होंने बड़ी मेहनत करके पैसा जुटाया था, लेकिन उनकी पत्नी ने उन्हें कहीं का नहीं छोड़ा। पुलिस को जल्दी से जल्दी दोनों को खोजना चाहिए। इस बीच, एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि पुलिस को सास और दामाद की लोकेशन उत्तराखंड में मिली है।
You may also like
ट्रंप के टैरिफ़ से क्या दशहरी आम के निर्यातकों का स्वाद बिगड़ेगा?
PM Modi ने कांग्रेस पर साधा निशान, कहा- मुस्लिमों से इतना ही प्यार है तो...
सिरसा पुलिस ने बैंक में एफडी करवाने के नाम पर 25 हजार रूपए की धोखाधड़ी करने के मामले में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
Disney की Snow White फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भारी गिरावट का सामना
उत्तर प्रदेश में 52 गांवों की जमीन-खरीद बिक्री पर लगी रोक, इन तहसीलों से निकलेगा एक्सप्रेसवे