भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार में Apple को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। 2025 की तीसरी छिमाही में सबसे ज्यादा शिपमेंट की दौड़ में ऐपल टॉप पर है। कंपनी की इस उपलब्धी में iPhone 17 सीरीज के लॉन्च ने अहम भूमिका निभाई। Counterpoint की रिपोर्ट के मुताबिक, इस तिमाही में भारत का स्मार्टफोन बाजार पिछले साल की तुलना में 5% बढ़ा है, जो कि तिमाही में अब तक का सबसे ज्यादा है। फेस्टिव सीजन, भारी छूट और प्रीमियम हैंडसेट की बढ़ती मांग ने तिमाही में स्मार्टफोन बाजार में इस वृद्धि को बढ़ावा दिया है। ऐपल के बाद इस लिस्ट में अगला नंबर सैमसंग का है। आइये, पूरी डिटेल जानते हैं।
Apple का प्रीमियम सेगमेंट में दबदबा iPhone 17 सीरीज को काफी पसंद किया गया। लोग नए आईफोन खरीदने के लिए घंटों दुकानों के बाहर कतारों में खड़े रहे। हालात इतने बिगड़ गए कि मुंबई के Apple Store में झड़प भी हो गई। इससे यह पता चल रहा है कि ग्राहकों को आईफोन 17 सीरीज काफी पसंद आ रही है। प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में साल-दर-साल 29 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इससे मार्केट वेल्यू में कुल 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि औसत बिक्री मूल्य (ASP) में 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
Apple के iPhone 15 और iPhone 16 सीरीज की लगातार मांग और iPhone 17 के लॉन्च ने कंपनी को बढ़ावा दिया। रिपोर्ट के अनुसार, भारत में Apple की 28% हिस्सेदारी उसके प्रीमियम प्रोडक्ट और ग्राहकों के बदलते खरीद व्यवहार के कारण है।
प्रीमियम सेगमेंट में Samsung दूसरे स्थान परइस लिस्ट में 23% हिस्सेदारी के साथ Samsung प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट दूसरे स्थान पर है। यह Galaxy S सीरीज और मजबूत मिड-रेंज A सीरीज की वजह से है। Samsung के Galaxy Z Fold 7 ने भी बिक्री का रिकॉर्ड बनाया, जिससे कंपनी को फोल्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट में अपनी अच्छी जगह बनाए रखने में मदद मिली। यह रिपोर्ट बताती है कि भारतीय बाजार में प्रीमियम सेगमेंट का दबदबा बढ़ रहा है। ग्राहक अब बेहतर फीचर्स और ब्रांड वैल्यू वाले फोन पर ज्यादा खर्च करने को तैयार हैं।
सैमसंग और ऐपल के अलावा, Vivo की बाजार में 14% हिस्सेदारी रही। ऑफलाइन की बात करें तो वीवो की T सीरीज ने उसे मिड-रेंज सेगमेंट में एक मजबूत पकड़ बनाने में मदद की। वहीं, Oppo ने साल-दर-साल 11% की स्थिर रेवन्यू बनाए रखी।
बजट रेंज सेगमेंट में लावा बढ़ रहा आगेरिपोर्ट में उभरते ब्रैंड के बारे में भी बताया गया है। iQOO के शिपमेंट वॉल्यूम में साल-दर-साल 54% की वृद्धि देखी गई। 10 हजार से कम वाले बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में Lava सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्रैंड बन गया, जिसकी शिपमेंट में साल-दर-साल 135% की वृद्धि रही।
भारतीय स्मार्टफोन पर क्यों कर रहे ज्यादा खर्च?Counterpoint के डेटा से पता चलता है कि भारतीय ग्राहक प्रीमियम स्मार्टफोन की ओर ज्यादा बढ़ रहे हैं। त्योहारी बिक्री, मासिक किस्त के ऑप्शन और एक्सचेंज ऑफर के कारण लोगों के लिए प्रीमियम फोन खरीदने अब पहले से आसान हो गया है। Flipkart की Big Billion Days और Amazon की Great Indian Festival जैसी बड़ी सेल के कारण भी ग्राहकों बड़ी छूट मिल जाती है और वे प्रीमियम फोन को अपने बजट में खरीद पाते हैं।
Apple का प्रीमियम सेगमेंट में दबदबा iPhone 17 सीरीज को काफी पसंद किया गया। लोग नए आईफोन खरीदने के लिए घंटों दुकानों के बाहर कतारों में खड़े रहे। हालात इतने बिगड़ गए कि मुंबई के Apple Store में झड़प भी हो गई। इससे यह पता चल रहा है कि ग्राहकों को आईफोन 17 सीरीज काफी पसंद आ रही है। प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में साल-दर-साल 29 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इससे मार्केट वेल्यू में कुल 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि औसत बिक्री मूल्य (ASP) में 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
Apple के iPhone 15 और iPhone 16 सीरीज की लगातार मांग और iPhone 17 के लॉन्च ने कंपनी को बढ़ावा दिया। रिपोर्ट के अनुसार, भारत में Apple की 28% हिस्सेदारी उसके प्रीमियम प्रोडक्ट और ग्राहकों के बदलते खरीद व्यवहार के कारण है।
प्रीमियम सेगमेंट में Samsung दूसरे स्थान परइस लिस्ट में 23% हिस्सेदारी के साथ Samsung प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट दूसरे स्थान पर है। यह Galaxy S सीरीज और मजबूत मिड-रेंज A सीरीज की वजह से है। Samsung के Galaxy Z Fold 7 ने भी बिक्री का रिकॉर्ड बनाया, जिससे कंपनी को फोल्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट में अपनी अच्छी जगह बनाए रखने में मदद मिली। यह रिपोर्ट बताती है कि भारतीय बाजार में प्रीमियम सेगमेंट का दबदबा बढ़ रहा है। ग्राहक अब बेहतर फीचर्स और ब्रांड वैल्यू वाले फोन पर ज्यादा खर्च करने को तैयार हैं।
सैमसंग और ऐपल के अलावा, Vivo की बाजार में 14% हिस्सेदारी रही। ऑफलाइन की बात करें तो वीवो की T सीरीज ने उसे मिड-रेंज सेगमेंट में एक मजबूत पकड़ बनाने में मदद की। वहीं, Oppo ने साल-दर-साल 11% की स्थिर रेवन्यू बनाए रखी।
बजट रेंज सेगमेंट में लावा बढ़ रहा आगेरिपोर्ट में उभरते ब्रैंड के बारे में भी बताया गया है। iQOO के शिपमेंट वॉल्यूम में साल-दर-साल 54% की वृद्धि देखी गई। 10 हजार से कम वाले बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में Lava सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्रैंड बन गया, जिसकी शिपमेंट में साल-दर-साल 135% की वृद्धि रही।
भारतीय स्मार्टफोन पर क्यों कर रहे ज्यादा खर्च?Counterpoint के डेटा से पता चलता है कि भारतीय ग्राहक प्रीमियम स्मार्टफोन की ओर ज्यादा बढ़ रहे हैं। त्योहारी बिक्री, मासिक किस्त के ऑप्शन और एक्सचेंज ऑफर के कारण लोगों के लिए प्रीमियम फोन खरीदने अब पहले से आसान हो गया है। Flipkart की Big Billion Days और Amazon की Great Indian Festival जैसी बड़ी सेल के कारण भी ग्राहकों बड़ी छूट मिल जाती है और वे प्रीमियम फोन को अपने बजट में खरीद पाते हैं।
You may also like

पहाड़ों पर बर्फ, यूपी में कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड? गर्म कपड़े निकाल लीजिए, IMD का आ गया पूर्वानुमान

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट ने चारों सीटों पर लहराया जीत का परचम, अदिति मिश्रा बनीं नई प्रेसिडेंट, कैंपस में जश्न का माहौल

दीप्ति नवल ने शेयर की 1982 की यूरोप यात्रा की यादगार तस्वीर, परिवार के साथ पुरानी यादें ताजा कीं

Mumbai Local Accident: मुंबई के मस्जिद बंदर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, 4 यात्रियों की मौत, कई घायल, जानें अपडेट

खाली पेट कॉफी पीने से बचना जरूरी है, नहीं तो घेर लेंगी कई समस्याएं




